पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर हुए जिला खनन विभाग पर हमला (attack on mining department team) और मारपीट मामले में गिरफ्तार लोगों के परिजनों ने मंगलवार को बिहटा थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान थाना परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. इसके बाद मामला शांत हुआ. दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के परेव बालू घाट पर जिला खनन विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई बालू लदे ट्रक को भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब
आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेरावः इसके बाद जब गिरफ्तार आरोपियों के परिजन थाना पर मिलने पहुंचे. तभी आक्रोशित परिजनों ने थाना का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ गेट पर मौजूद थे और आक्रोशित परिजनों को काफी समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. इसके अलावा पुलिस ने सभी गिरफ्तार 45 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में भेज दिया है. इस संबध के बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर में बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर जिला खनन विभाग के द्वारा बालू ओवरलोडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान जिला खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ था.
परिजन कर रहे थे मिलने की जिदः थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग की टीम पर हमला में तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. सब के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्हीं गिरफ्तार लोगों के परिजन थाने पर पहुंचकर मिलने की जिद कर रहे थे. इसी को लेकर थाने की मुख्य गेट पर थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में भेज दिया गया है.
"सोमवार को दोपहर में बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर जिला खनन विभाग के द्वारा बालू ओवरलोडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान जिला खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हीं गिरफ्तार लोगों के परिजन थाने पर पहुंचकर मिलने की जिद कर रहे थे. इसी को लेकर थाने की मुख्य गेट पर थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ है" - प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा