पटनाः राजधानी के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में उस वक्त बवाल मच गया जब खगड़िया से आए एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नवजात शिशु को सांस लेने में समस्या हो रही थी. बच्चे के पिता ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मेरे बच्चे ने आज दुनिया छोड़ दिया. पांच दिन से इस बच्चे के लिए कुछ खाए पिए बिना परेशान थे.
खगड़िया से इलाज के लिए आए थे परिजन
जानकारी के मुताबिक नवजात शिशु को सांस लेने में समस्या हो रही थी, खगड़िया से आए बच्चे के परिजन ने उसे पटना के बड़े उदयन अस्पताल में भर्ती कराया ताकि वहां उसे नया जीवनदान मिलेगा. लेकिन वही अस्पताल बच्चे की मौत का कारण बन गया.
वेंटिलेटर से बच्चे को हटाने का आरोप
परिजन ने बताया कि अगले ही दिन वह अपने बच्चे को महावीर वात्सल्य में भर्ती करवाने वाले थे. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने उनके बच्चे का लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम यानी कि वेंटिलेटर हटा लिया. लेकिन इसकी जानकारी परिजन को नहीं दी. जिस कारण बच्चे की तत्काल मौत हो गई.
![ो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4839774_patna.jpg)
हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा
वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर सचिवालय डीएसपी और तीन थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत करवाया.