पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी सदन में काफी हंगामा हुआ. पक्ष-विपक्ष विभिन्न मुद्दे को लेकर आमने-सामने रहे. इस बाबत राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है उसे कोई मुद्दा नहीं मिलता है. इसीलिए सदन के अंदर सिर्फ और सिर्फ हंगामा करते हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को लेकर विवादित बयान (RJD leaders controversial statement) दिया और कहा कि ये लोग नाथुराम गोडसे के खानदान के हैं. उनलोगों को इस देश में रहने का हक नहीं है. ये लोग गांधी जी के हत्यारों का साथ देने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर एक्शन में नीतीश, मुख्य सचिव और DGP को दिए निर्देश
बीजेपी पर लगाया हल्ला करने का आरोपः भाई बिरेंद्र ने कहा कि आरएसएस बीजेपी वाले अपने को बड़ा राष्ट्रभक्त कहते हैं. वेलोग गोडसे से जुड़े हुए थे और अंग्रेजों की मदद करते रहें थे. वो आज कुछ से कुछ बोलेंगे उनके बोलने से कुछ नहीं होगा. वैसे भी बीजेपी के पास कोई मुद्दा तो है नहीं. सिर्फ हल्ला करते हैं कि कुछ मिल जाए. सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए कुछ से कुछ बोलते हैं और फोटे खिंचवाने के लिए मारपीट करते रहते हैं.
"आरएसएस बीजेपी वाले अपने को बड़ा राष्ट्रभक्त कहते हैं. वेलोग गोडसे से जुड़े हुए थे और अंग्रेजों की मदद करते रहें थे. इनलोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. वो आज कुछ से कुछ बोलेंगे उनके बोलने से कुछ नहीं होगा"- भाई बिरेंद्र, प्रवक्ता, राजद
राष्ट्रभक्ति की उल्टी परिभाषा दे रहे महागठबंधन के लोग: इध बीजेपी के विधायक लखींद्र पासवान ने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रभक्ति की परिभाषा महागठबंधन के लोग उल्टा देने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग चीन को अपना आदर्श मानते हैं. चीन युद्ध के समय किसके साथ थे. देश की जनता जानती है कि यह लोग मार्क्स और लेनिन के विचार तो मानते हैं और कहीं ना कहीं, कभी भी भारतीयों का भला हो इस बात को नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बहुत सारे मुद्दे हैं.
विपक्ष के पास मुद्दों की नहीं है कमीः लखींद्र पासवान ने कहा कि आज तमिलनाडु में देखिए किस तरह से बिहारी मजदूरों को मारा गया. महागठबंधन की सरकार बनी थी तो 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था. अगर यह नौकरी मिली होती तो दूसरे प्रदेशों में बिहारियों को कमाने के लिए नहीं जाना पड़ता. इन सब बातों को भी सोचना चाहिए. लगातार राज्य में अपराध बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है. हम समझ रहे हैं कि सदन में विपक्ष का जो मुद्दा आता है उसका जवाब भी सरकार नहीं दे पाती है.
"राष्ट्रभक्ति की परिभाषा महागठबंधन के लोग उल्टा देने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग चीन को अपना आदर्श मानते हैं. चीन युद्ध के समय किसके साथ थे. देश की जनता जानती है. आज तमिलनाडु में देखिए किस तरह से बिहारी मजदूरों को मारा गया. महागठबंधन की सरकार बनी थी तो 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था. अगर यह नौकरी मिली होती तो दूसरे प्रदेशों में बिहारियों को कमाने के लिए नहीं जाना पड़ता" - लखींद्र पासवान,बीजेपी विधायक
Conclusion: