पटना: राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर आज राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. पार्टी विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों के साथ तेजस्वी की आज महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.
रणनीति पर होगी चर्चा
तेजस्वी यादव ने पार्टी के तमाम विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में पार्टी की मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है. बैठक से पहले ही तेजस्वी के आवास पर सचिवालय थाना और राबड़ी आवास की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा
राबड़ी आवास पर हंगामा
राबड़ी देवी के आवास में पहुंचने वाले लोगों की भीड़ पर सचिवालय थाना ने जब आपत्ति जताई और उन्हें वहां से हटाने लगे, तो उसके बाद राबड़ी आवास की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भड़क गए. इसको लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया.