पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके में गोलीबारी के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत (Youth Shot Dead In Patna) हो गयी. अपराधियों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए घटना को अंजाम दिया था. ये घटना करबिगहिया के बिहारी साव लेन में हुई है. ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक बंटी सिंह और उसके गुर्गों पर हत्या करने का आरोप लगा है. इधर, युवक की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आरोपियों की बुलेट को आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: बक्सर में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस
कई राउंड फायरिंग से दहला इलाका: जानकारी के मुताबिक करबिगहिया के बिहारी साव लेन स्थित ब्रिटानिया डीलर के दुकान पर अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी (Firinig In Patna) की घटना में ब्रिटानिया बिस्किट डीलर दुकान के बगल वाले दुकान में मौजूद राहुल नाम के युवक को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16966732_88_16966732_1668774577779.png)
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-hatya-pkg-bh10018_18112022163915_1811f_1668769755_629.jpg)
आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल: राहुल की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और आरोपी की बुलेट बाइक को बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस के साथ एएसपी सदर संदीप सिंह भी कैंप कर रहे हैं. इससे पहले स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को घटनास्थल से पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गयी. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-hatya-pkg-bh10018_18112022163915_1811f_1668769755_115.jpg)
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-hatya-pkg-bh10018_18112022163915_1811f_1668769755_1104.jpg)
आरोपी बना रहा था माल खरीदने का दवाब: अमित इंटरप्राइजेज के मालिक विनय के अनुसार आरोपी बंटी लगातार उनसे अपने एजेंसी से महंगा माल खरीदने का दबाव बना रहा था. लेकिन विनय बंटी के एजेंसी से माल नहीं खरीदते थे. शुक्रवार की दोपहर बंटी अपने आधा दर्जन गुर्गों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होने लगी. देखते-देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. ऐसे में आरोपी के साथ आए उसके सहयोगियों ने विनय को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी.
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-hatya-pkg-bh10018_18112022163915_1811f_1668769755_1006.jpg)
![पटना में हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-hatya-pkg-bh10018_18112022163915_1811f_1668769755_701.jpg)
बगल की दुकान में बैठे युवक को गोली लगी: विनय खुद को बचाने के लिए झुक गया और इसी बीच गोली बगल की दुकान में बैठे युवक राहुल को जा लगी. इसके बाद आरोपी बंटी और उसके साथियों ने दूसरे दुकानदार पर भी फायरिंग शुरू कर दी. जिसे देख आसपास के दुकानदार डर गए. सभी अपना-अपना दुकान का शटर गिराकर मौके से भाग निकले.