पटना. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को पटना पहुंचे. वह संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक का आयोजन 5 और 6 दिसंबर को पटना सिटी के मिर्चा मिर्ची रोड स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल में किया गया है.
बैठक में बिहार और झारखंड के 40 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसमें आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि संघ के नियमित चल रहे कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यों की योजना के लिए कार्यकारी मंडल की बैठक दीपावली के समीप होती थी. इस बार कोरोना के संक्रमण के चलते बैठक के आयोजन में देर हुई है.
कोरोना काल में किए गए सेवाकार्यों की होगी समीक्षा
कोरोना के कारण पहली बार पूरे भारत को 11 क्षेत्रों में बांटा गया है. उत्तर-पूर्व क्षेत्र यानी बिहार और झारखंड की बैठक का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस बैठक में कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की चर्चा और समीक्षा होगी.
इसके साथ ही कोरोना से प्रभावित जनजीवन, शिक्षा, स्वास्थ, स्वावलंबन, स्वदेशी आदि विषयों पर भी चर्चा होगी. बदलते परिवेश में संघ द्वारा 95 वर्षों में निरंतर व्यक्ति निर्माण के कार्यक्रम चलाने वाली शाखाओं के स्वरूप पर भी चर्चा होने की संभावना है.