पटना: देशभर में 2000 रुपये के नोट बदलना और जमा करना आज से शुरू हो गया है. नोटबदली के तहत 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा कराया जा रहा है. आरबीआई की तरफ से 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए समय सीमा दी गई है. आज पहला दिन है, ऐसे में बैंक खुलने के साथ दो हजार के नोट बदलने के लिए ग्राहक पहुंचने लगे है. पटना के गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए पहुंचे हैं. आज पहले दिन बैंक में लोगों की संख्या कम नजर आ रही है. ग्राहकों के सहूलियत के लिए नोट बदलने के लिए बैंक में अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं जिससे कि ग्राहकों को 2000 रुपये के नोट बदलने में परेशानी ना हो.
पढ़ें-आज से बदले जा रहे ₹2000 के नोट, जानिए RBI की गाइडलाइंस
एक नोट के साथ पहुंची ग्राहक: बैंक में ग्राहक माला सिन्हा 2000 रुपये के नोट लेकर पहुंची हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास दो हजार का 5,6 नोट था लेकिन और नोट मकान मालिक को रुम किराया में दे दिया था और एक नोट को बैंक में चेंज कराने के लिए पहुंची हूं. उन्होंने कहा की मोदी सरकार जब चाहे तब अलग-अलग निर्देश देती है. इससे परेशानी होती है. कुछ साल पहले नोट बंदी किया गया और अब 2000 रुपये के नोट को भी बंद कर रहे हैं. जिससे की दो हजार का नोट चेंज करने के लिए गाड़ी भाड़ा लगाकर पहुंचना पर रहा है. दुकानदार 2000 रुपये का नोट नहीं ले रहे है जिससे एक नोट को लेकर बैंक आना पड़ा है.
"मेरे पास दो हजार का 5,6 नोट था लेकिन और नोट मकान मालिक को रुम किराया में दे दिया था और एक नोट को बैंक में चेंज कराने के लिए पहुंची हूं. उन्होंने कहा की मोदी सरकार जब चाहे तब अलग-अलग निर्देश देती है. इससे परेशानी होती है."-माला सिन्हा
बैंक में नहीं दिखी भीड़: विजय रंजन ने बताया कि पिछली नोट बंदी की तरह इस बार कोई भीड़ नहीं है. लोग आसानी से आ रहे हैं अपने अकाउंट में जमा कर रहे है. मेरे पास भी दो हजार का नोट था जो कुल पचास हजार के बराबर था. मैंने उसे जमा करा दिया है और कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुई है. बता दें कि आरबीआई की तरफ से जो निर्देश जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि 23 मई यानी आज से 30 सितंबर तक बैंक में पहुंचकर 2000 रुपये का नोट जमा या चेंज करवा सकते हैं. हालांकि आज पहले दिन कम संख्या में लोग 2000 रुपये का नोट चेंज करने के लिए पहुंच रहे हैं और आसानी से कम समय में अपना नोट चेंज करवा कर निकल रहे हैं.
"पिछली नोट बंदी की तरह इस बार कोई भीड़ नहीं है. लोग आसानी से आ रहे हैं अपने अकाउंट में जमा कर रहे है. मेरे पास भी दो हजार का नोट था जो कुल पचास हजार के बराबर था. मैंने उसे जमा करा दिया है और कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुई है." - विजय रंजन, ग्राहक