पटना: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने चलती ट्रेन से लूट और चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ की टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला इलाके के एक गोदाम में छापेमारी की है. जहां से चलती ट्रेन में चोरी की गई व्यपारियों की कीमती बनारसी साड़ी, पीतल के पात्र समेत कई अन्य कीमती समानों को बरामद किया गया है. साथ ही इस कांड में संलिप्त 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
बनारसी साड़ी समेत कई सामानों की चोरी
बता दें कि बीते 18 फरवरी को हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से बिहटा के पास व्यपारियों का बनारसी साड़ी, पीतल के पात्र और कीमती सामान की चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यपारियों ने चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'
पांच चोर गिरफ्तार
दानापुर अनुमंडल आरपीएफ की टीम ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया था. जिसके निशान देही पर गिरोह के माध्यम से किराए पर लिए गए गोदाम में छापेमारी की गई है. जहां से चोरी का सारा सामान और चोरी में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरपीएफ की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
चलते ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट और ट्रेन के आरएमएस बोगी में रखे पार्सल समानों की चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुलासा किया है. वहीं चोरी के समान के साथ पांच चोर को गिरफ्तार किया है. -मृणाल कुमार, आरपीएफ एसआई