पटनाः राजधानी में होली पर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आरपीएफ ने पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति के पास से 88.191 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
चांदी के दुकान पर करनी थी आभूषणों की डिलीवरी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गाजीपुर यूपी स्थित दौलत नगर थाना साहिबाबाद निवासी रणविजय यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रणविजय यादव वाराणसी से पटना के बाकरगंज में सोने चांदी के दुकान पर आभूषणों की डिलीवरी करने वाला था. तभी पटना जंक्शन रेल परिसर से बाहर जाने के क्रम में आरपीएफ के जवानों ने उसे रोक लिया.
मामले में जांच में जुटा आयकर विभाग
आरपीएफ जवानों ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया चोरी से प्रतीत हो रहा है. रणविजय यादव चांदी के आभूषणों को वाराणसी से पटना बेचने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग के अधिकारी मामले में जांच में जुट गए हैं. आरपीएफ जवानों ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषणों की कीमत 59 लाख 35 हजार 254 रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत
होली पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन सतर्क
बता दें कि होली पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन काफी सजग और सतर्क है. ट्रेनों में किसी प्रकार की घटना न हो इसे लेकर सघन जांच की जा रही है. आरपीएफ जवान सभी लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.