पटनाः बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की एक सीट पर उपचुनाव होना है. 4 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए जेडीयू (JDU) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने उपचुनाव के लिए मरहूम तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश (Rozina Najish) को उम्मीदवार घोषित किया है. इस बात की जानकारी जदयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बता दें कि 9 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा के फौरन बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिवंगत तनवीर अहमद के सरकारी आवास जाकर परिजनों से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
बता दें कि उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद जैसे ही सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेता तनवीर अख्तर के घर गए थे. उसी समय से कयास लगाया जा रहा था कि सीएम रोजीना को विधान परिषद भेजना चाहते हैं. हालांकि बता दें कि खाली सीट पर कार्यकाल मात्र आठ महीने ही बचा है.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है. स्क्रूटनी 23 तारीख को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 सितंबर है. 4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती होगी.
'बिहार विधानसभा में अगर विधायकों की संख्या को देखें तो जदयू के उम्मीदवार रोजाना की जीत तय है. जदयू के 43 सीट हैं तो वहीं बीजेपी के 74 और हम के 4. साथ ही वीआईपी के चार भी हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है. 22 सितंबर को तनवीर अख्तर की पत्नी नामांकन करेंगी. चुनाव 4 अक्टूबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी.' -अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता
6 अक्टूबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. संख्या बल के हिसाब से जदयू के खाते में इस सीट का जाना तय माना जा रहा है.
बता दें कि 8 मई 2021 को जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया था. जेडीयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर कोरोना संक्रमित हो गए थे. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें- बिहार : जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन