ETV Bharat / state

विश्व कैंसर दिवस: रोटरी चाणक्या क्लब ने किया कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:25 AM IST

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राजधानी पटना के होटल मौर्या में रोटरी चाणक्या क्लब की तरफ से कैंसर को लेकर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है.

पटना
पटना

पटना: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राजधानी पटना के होटल मौर्या में रोटरी चाणक्या क्लब की तरफ से कैंसर को लेकर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे और रोटरी चाणक्य के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ मनोज कुमार समेत रोटरी चाणक्य से जुड़े कई प्रबुद्ध चिकित्सक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम

सरकार का स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर पूरा जोर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया है. बिहार सरकार कैंसर के प्रति काफी सजग है और लोगों को लगातार जागरूक भी करते रहती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में और पूरे देश भर में हर साल कैंसर के कारण काफी लोगों की मृत्यु होती है. मगर बीमारी को समय पर पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज भी संभव है. प्रदेश में अगर कैंसर के अर्ली डिटेक्शन की सुविधा शुरू कर दी जाए तो निश्चित तौर पर कैंसर मरीजों की आयु लंबी की जा सकती है. इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के 14 जगहों पर कैंसर डिटेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया है और उसे टेलीमेडिसिन से भी जोड़ा गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट'

कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में जितने भी कैंसर हॉस्पिटल हैं, वहां अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम के लिए वह रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य को धन्यवाद देते हैं. प्रदेश में आज कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और मरीज की जान बचाई जा सके.

पटना: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राजधानी पटना के होटल मौर्या में रोटरी चाणक्या क्लब की तरफ से कैंसर को लेकर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे और रोटरी चाणक्य के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ मनोज कुमार समेत रोटरी चाणक्य से जुड़े कई प्रबुद्ध चिकित्सक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम

सरकार का स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर पूरा जोर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया है. बिहार सरकार कैंसर के प्रति काफी सजग है और लोगों को लगातार जागरूक भी करते रहती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में और पूरे देश भर में हर साल कैंसर के कारण काफी लोगों की मृत्यु होती है. मगर बीमारी को समय पर पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज भी संभव है. प्रदेश में अगर कैंसर के अर्ली डिटेक्शन की सुविधा शुरू कर दी जाए तो निश्चित तौर पर कैंसर मरीजों की आयु लंबी की जा सकती है. इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के 14 जगहों पर कैंसर डिटेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया है और उसे टेलीमेडिसिन से भी जोड़ा गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट'

कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में जितने भी कैंसर हॉस्पिटल हैं, वहां अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम के लिए वह रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य को धन्यवाद देते हैं. प्रदेश में आज कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और मरीज की जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.