पटनाः शकुनी चौधरी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary) के भाई रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) ने जदयू शामिल होने के बाद कहा कि नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास को देख कर मैंने जदयू में शामिल होने का फैसला लिया. अब पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे बखूबी निभाउंगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बीजेपी में होने का कोई असर नहीं होने वाला.
ये भी पढ़ेंः JDU ज्वाइन करने के बाद नीतीश कुमार से मिले रोहित चौधरी, कहा- तारापुर में जीत पक्की
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जब रोहित चौधरी से पूछा गया कि आपके भाई सम्राट चौधरी बीजेपी में हैं. इस पर रोहित चौधरी ने कहा कि सम्राट चौधरी बीजेपी में अपनी राजनीति करेंगे और हम यहां अपनी राजनीति करेंगे. रोहित चौधरी ने कहा कि सम्राट चौधरी के बीजेपी में होने का कोई असर नहीं होने वाला है.
बता दें कि मंगलवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में रोहित चौधरी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. रोहित चौधरी सम्राट चौधरी के बड़े भाई हैं. लेकिन कभी राजनीति में चर्चा में नहीं आए हैं लेकिन इस बार तारापुर से चुनाव लड़ने की खूब चर्चा थी. नीतीश कुमार से रोहित चौधरी ने मुलाकात भी की थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. इसके बावजूद रोहित चौधरी जदयू में शामिल हो चुके हैं और तारापुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू की जीत के लिए मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'
शकुनी चौधरी जब समता पार्टी में थे, उस समय रोहित चौधरी उनके पीए के तौर पर काम करते रहे. अब राजनीति की मुख्यधारा में सक्रिय हैं. रोहित चौधरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू में शामिल कराया है. इस मौके पर विजय चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद थे.
जेडीयू में शामिल होने के बाद रोहित चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्य से मैं प्रभावित था. उनके नेतृत्व में काम करने की इच्छा थी. मैंने सीएम से कहा भी था कि मुझे टिकट मिले या ना मिले, मैं आपके नेतृत्व में काम करना चाहता हूं. तारापुर को लेकर पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे मैं पूरा करूंगा.