पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन मनाने के लिए रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंच गईं हैं. शनिवार को रोहिणी सिंगापुर से पटना पहुंची. रविवार 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन है. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. रोहिणी आचार्य के साथ मीसा भारती भी पटना पहुंची है. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी ने बताया कि 'मेरे चारों धाम यही हैं, उन्हीं का दर्शन करने आई हूं.
यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav Birthday: सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा लालू प्रसाद का जन्मदिन
किडनी दान से चर्चा में हैं रोहिणीः बता दें कि रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को किडनी दान की थी. सिंगापुर में लालू यादव का ऑपरेशन कर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. किडनी दान को लेकर मीडिया ने पूछा कि आपकी बहुत चर्चा हो रही है. बिहार की बेटियों को आपसे सीखना चाहिए. इसपर रोहिणी ने कहा कि सिर्फ बेटियों को नहीं बल्कि बेटों को भी सीखना चाहिए. विपक्षी एकता पर कहा कि लालू यादव अभी कमजोर नहीं हुए हैं. लालू में अभी भी विपक्ष को एकजुट करने का दम है.
-
पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन कीबधाई.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई..
Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए 🙏💕 pic.twitter.com/8MyWew8oyL
">पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन कीबधाई.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2023
आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई..
Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए 🙏💕 pic.twitter.com/8MyWew8oyLपूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन कीबधाई.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2023
आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई..
Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए 🙏💕 pic.twitter.com/8MyWew8oyL
"यह मेरे लिए चार धाम हैं. उन्हीं का दर्शन करने के लिए आई हूं. मैरे किडनी दान से सिर्फ बेटी को नहीं बेटों को भी सीखना चाहिए. लालू यादव अभी मजबूत है. अभी भी विपक्ष को एकजूट करने का दम रखते हैं." - रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी
76वां जन्मदिन मनेगाः बता दें कि लालू यादव इस साल 76वां जन्मदिन मनाया जाएगा. जन्मदिन की तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना में राजद कार्यालय को हरे लाइट से सजाया गया है. कार्यकर्ता और नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने की पूरी तैयारी में हैं. जदयू कार्यालय में 76 पौंड के केक का इंतजाम किया गया है. वहीं लालू यादव के आवास को भी सजाया गया है. सभी रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं. 11 जून को धूमधाम से लालू यादव का जन्मदिन मानाया जाएगा.