पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती
ज्वेलरी शॉप में लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर दूकान के अंदर आए और पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने लगे. जानकारी के अनुसार सभी अपराधी एक-एक करके दुकान के अंदर प्रवेश किया और फिर पिस्टल निकलाकर लूट शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस: दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी घबड़ा गए और डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये. वारदात के बाद दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी
"इस पूरी लूट कांड की घटना को अंजाम देने दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. भागने के दौरान अपराधियों का एक मोटरसाइकिल और चप्पल छूट गया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियों को चिन्हित कर इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है."- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP