पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. आए दिन लूट-पाट, डकैती और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते है. ताजा मामला राजधानी के गमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस लिमिटेड का है. जहां कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.
ग्राहकों और कर्मचारी को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस लिमिटेड में 4 से 5 की संख्या में अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने आए. लेकिन उनको कंपनी से पैसा नहीं मिला, तो उन्होंने ग्राहकों और कंपनी के कर्मचारी को बंधक बना लिए. जिसके बाद अपराधियों ने ग्राहकों और कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट की.
सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 4-5 की संख्या में हथियार और नकाबपोश अपराधी श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी में आकर ग्राहक और कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट की. उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. लाइव सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.