पटना: पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर पर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि दोनों तरफ से दरवाजा बंद होने के कारण चोर सफल नहीं हो पाये. वहीं सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी है.
लॉकडाउन में बदमाशों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के फ्लैट में चोरी का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस बदमाशों के पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. सूचना मिलते ही आनन फानन में लॉ एंड ऑर्डर प्रभार एएसपी चन्द्रशेखर विद्यार्थी भी खुद घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंची पुलिस
राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना फेज से पहले एक अपार्टमेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का निजी फ्लैट है. लोगों के अनुपस्थिति का फायदा उठाने के चक्कर में रविवार को कुछ बदमाशों ने फ्लैट का बाहरी ताला तोड़ दिया. गेट के अंदर का ताला भी तोड़ने का चोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
जल्द गिरफ्तारी का दावा
फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज को को खंगाला गया तो संदिग्ध चोरों की पहचान हो गई. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस की तरफ से चोरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है. वहीं रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी इस बात की जानकारी दी.