ETV Bharat / state

पटना में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त चढ़ें पुलिस के हत्थे

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में लूट और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा (Robbery and Murder in Jewelery Shop Busted in Patna) कर दिया है. इस आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कदमकुआं थाना क्षेत्र में व्यवसायी से ठगी मामले में पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की बात कही है.

Robbery and Murder Case Busted in Patna
पटना में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना में ज्वेलरी लूट और हत्या मामले का खुलासा (Robbery and Murder Case Busted in Patna) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested 3 Criminals in Patna) किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई लाखों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन और लूट के दौरान उपयोग की गई बाइक को जब्त किया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिसकर्मी बन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बाईपास पर ज्वेल कार्ड फैशन ज्वेलरी में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान एक महिला कर्मचारी के पति की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू हुई. अनुसंधान कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि किन्नर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के कुछ सदस्य हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं.

देखें वीडियो

जेल से छूटने के बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पहली घटना को अंजाम दिया. 21 दिसंबर को दूसरी घटना और उसके बाद 27 दिसंबर की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेल कार्ट नाम के फैशन ज्वेलरी में सोने के आभूषण लूटने गए. हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद महिला कर्मचारी के पति मनीष कुमार को इन अपराधियों ने गोली मार दी थी. उसकी घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी.

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे. पुलिस ने इन्हें पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम शंकर कुमार, कन्हैया कुमार और गणेश कुमार हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 38,150 रुपये बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है.

ये भी पढ़ें- देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

वहीं, राजधानी पटना में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी (Fake Police Officer Cheated Businessman in Patna) करने का मामला सामना आया है. मंगलवार को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड पर फर्नीचर खरीदने आए दो युवकों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक लाख रुपये ठग लिए.

इस मामले पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि फर्जी पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को जल्द पकड़ा जाएगा. हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. इसमें कुछ युवक फर्जी पुलिसकर्मी या एसटीएफ के जवान बता कर लोगों को ठगने के साथ-साथ लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को चिह्निंत कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में ज्वेलरी लूट और हत्या मामले का खुलासा (Robbery and Murder Case Busted in Patna) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested 3 Criminals in Patna) किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिशाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई लाखों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन और लूट के दौरान उपयोग की गई बाइक को जब्त किया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिसकर्मी बन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बाईपास पर ज्वेल कार्ड फैशन ज्वेलरी में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान एक महिला कर्मचारी के पति की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू हुई. अनुसंधान कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि किन्नर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के कुछ सदस्य हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आए हैं.

देखें वीडियो

जेल से छूटने के बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पहली घटना को अंजाम दिया. 21 दिसंबर को दूसरी घटना और उसके बाद 27 दिसंबर की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेल कार्ट नाम के फैशन ज्वेलरी में सोने के आभूषण लूटने गए. हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद महिला कर्मचारी के पति मनीष कुमार को इन अपराधियों ने गोली मार दी थी. उसकी घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी.

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे. पुलिस ने इन्हें पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम शंकर कुमार, कन्हैया कुमार और गणेश कुमार हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 38,150 रुपये बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है.

ये भी पढ़ें- देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

वहीं, राजधानी पटना में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी (Fake Police Officer Cheated Businessman in Patna) करने का मामला सामना आया है. मंगलवार को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड पर फर्नीचर खरीदने आए दो युवकों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक लाख रुपये ठग लिए.

इस मामले पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि फर्जी पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को जल्द पकड़ा जाएगा. हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. इसमें कुछ युवक फर्जी पुलिसकर्मी या एसटीएफ के जवान बता कर लोगों को ठगने के साथ-साथ लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को चिह्निंत कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.