पटना: राजधानी पटना में ठंड के साथ ही कोहरे ने भी अब अपनी दस्तक दे दी है. अब धीरे-धीरे पटना समेत राज्य के अधिकांश भागों में कोहरा छाने लगे हैं और धीरे-धीरे कोहरा और घना होता जा रहा है. कोहरे के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है. पटना की पूरी सड़कों पर सिर्फ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है और गाड़ियों के आवागमन में भी अब लोगों को धुंधलापन का सामना करना पड़ रहा है.
पटना की सड़कों पर दिखा कोहरे का असर
मौसम विभाग का कहना है कि अभी और धुंध की स्थिति बढ़ने के आसार हैं. हालांकि अचानक ही मंगलवार को शाम ढ़लते ही पटना की सड़कों पर कोहरे का असर दिखने लगा है. शाम होते ही पटना की सड़के कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानिकों का कहना था कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से ही ठंड बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे ठंड की तीव्रता भी दिनों में बढ़ती जाएगी.
कोहरे में सावधानी पूर्वक चलाएं गाड़ियां
ठंड बढ़ने के साथ-साथ अब कोहरा भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है और राजधानी की सड़कों पर सिर्फ धुंध ही धुंध दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में एक्सीडेंट की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि ठंड और कोहरे में घर से कम निकलने का प्रयास करें और सावधानी पूर्वक गाड़ियां चलाएं.