पटना: मीठापुर इलाके के वार्ड नंबर-19 में गोरिया मठ के सामने 12 फीट सड़क धंस गई. बता दें कि सड़क के नीचे से गुजरी पाइप लाइन डैमेज होने के कारण पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. जिसके वजह से अंदर की मिट्टी खोखली होने का कारण सड़क धंस गई.
इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
काफी दूर तक सड़क खोखली
बता दें कि कुछ दिनों पहले सड़क में छोटा सा एक गड्ढा हो गया था. गड्ढे में एक जूस वाले की गाड़ी फंस गई थी. देखते ही देखते गड्ढा बढ़ता गया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने गड्ढे के नीचे लाइट जलाकर देखा तो पाया कि पानी के तेज बहाव की आवाज सुनाई दे रही है. साथ ही अंदर काफी दूर तक मिट्टी खोखली हो चुकी है. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने वार्ड पार्षद शारदा देवी को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सड़क को जेसीबी से तोड़ा गया. सड़क टूटने पर पाया गया कि लगभग 10 मीटर तक 12 से 13 फीट तक सड़क अंदर से खोखला हो चुका था.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग, जानें कब और कैसे करें शिव की आराधना
बड़ा हादसा होने से टला
वर्षों पुरानी बिछी हुई पानी की पाइपलाइन से पानी का काफी तेज बहाव हो रहा था. सड़क के नीचे से नाले का पाइप भी खोखला हो जाने की वजह से धंस गया था. इलाके में लगभग एक साल से सप्लाई वाटर नहीं आ रहा था. बता दें कि सड़क जहां खोखला हुई है वहां से 33,000 वोल्ट का इलेक्ट्रिक सप्लाई भी गुजरा हुआ है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.