पटना: बिहार विधानसभा में आज पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के बजट पर चर्चा हुई. सरकारी की ओर से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) के जवाब के बाद 58 अरब से अधिक का बजट सदन से पास हो गया. इस दौरान मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने विभाग में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंत्री नितिन नवीन- बिहार में NH के निर्माण में आई है तेजी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग का भी असर
अब सिंगल लेन की सड़कें 51 फीसदी : नितिन नवीन ने कहा कि 2005 में सिंगल लेन की सड़कें 91% थी, जो आज घटकर 51% रह गई है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधीन 15273 किलोमीटर जिला पथ है. जिसमें 5980 किलोमीटर सिंगल लेन है. 6853 इंटरमीडिएट लेन, 2154 किलोमीटर दो लेन और 286 किलोमीटर 2 से अधिक लेन की सड़कें हैं.
फेज वन में 5 योजनाओं का चयन: पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) फेज वन में 5 योजनाओं का चयन किया जा चुका है. जिसमें आमस से दरभंगा के बीच बनने वाला एक्सप्रेस वे भी शामिल है. 5 परियोजनाओं पर 5298.38 करोड़ की राशि खर्च होने वाली है. इसके साथ ही भारतमाला परियोजना फेज टू में गोरखपुर सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 29000 करोड की लागत से छह लेन बनाया जाएगा. साथ में वाराणसी-कोलकाता ग्रीन फील्ड ऑफ एक्सप्रेसवे 19000 करोड़ की लागत से 6 लेन में बनाया जाएगा. कैमूर रोहतास औरंगाबाद और गया से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा.
लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगा: भारतमाला परियोजना फेज टू में रक्सौल हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भी निर्माण होना है. 20000 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. रक्सौल-पूर्वी चंपारण-मुजफ्फरपुर-वैशाली-हाजीपुर और बांका से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा. साथ में पटना-आरा-सासाराम इनफील्ड एक्सप्रेसवे पर भी काम होगा. 381 करोड़ की लागत से यह तैयार होगा. नितिन नवीन ने कहा कि प्रमुख शहरों को रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगा.
ये भी पढ़ें: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जारी किया विभाग का रिपोर्ट कार्ड, 1 साल के कामकाज का दिया लेखा-जोखा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP