ETV Bharat / state

पथ निर्माण विभाग ने 63.94 करोड़ की 4 योजनाओं को दी मंजूरी - पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए पटना जिले की तीन योजनाओं को मंजूरी दी गई है.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:04 PM IST

पटनाः बिहार की पथ निर्माण विभागीय निविदा समिति ने 4 योजनाओं के लिए 63.94 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें पटना की तीन योजनाओं के लिए 34.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसकी जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि योजनाओं के तहत लगभग 28 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम किया जाएगा.

निविदा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
1.विभागीय निविदा समिति ने 63.94 करोड़ की चार योजनाओं पर लगाई मंजूरी पर मुहर

2.मुंगेर में भीमबांध वन्य आश्रयणी में पथ के लिए 29.44 करोड़

3.पटना के उलार सूर्य मंदिर से बहादुरगंज पथ के लिए 16.07 करोड़

4.नबाही-नौबतपुर रोड के लिए 07.12 करोड़

5.पतुत से परेब पथ के लिए 11.29 करोड़

ये भी पढ़े: मंत्रियों के बंगले पर फिजूलखर्ची से बवाल, विपक्ष के निशाने पर सरकार

तीन योजनाओं को मंजूरी
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए पटना जिले की तीन योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें स्टेट हाईवे 02 के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर मोड़ से स्टेट हाईवे 69 के बहादुरगंज-तुर्री मोड़ के बीच 15 किमी पथ के जीर्णोद्धार के लिए 16.07 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसी प्रकार नबाही-नौबतपुर वाया सरासत रोड के लिए 07.12 करोड़ और पटना जिले के ही पतुत से परेब (पांडेय चौक से परेब ) वाया विन्डौल पथ के लिए 11.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति समिति ने अपनी बैठक में दी है.

योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश
मंगल पांडेय ने बताया कि समिति ने मुंगेर जिले में स्थित रमणिक स्थान भीमबांध वन्य प्राणी आश्रयणी स्थल में कुंदास्थान से भीमबांध वन्य पथ के लिए 29.44 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत लगभग साढ़े 9 किमी की लंबाई में सड़कों का उन्नयन और विकास किया जाएगा. समिति से स्वीकृत सभी योजनाओं का काम 12 से 15 महीने के अंदर पूरा कर लेना है. मंगल पांडेय ने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है.

पटनाः बिहार की पथ निर्माण विभागीय निविदा समिति ने 4 योजनाओं के लिए 63.94 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें पटना की तीन योजनाओं के लिए 34.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसकी जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि योजनाओं के तहत लगभग 28 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम किया जाएगा.

निविदा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
1.विभागीय निविदा समिति ने 63.94 करोड़ की चार योजनाओं पर लगाई मंजूरी पर मुहर

2.मुंगेर में भीमबांध वन्य आश्रयणी में पथ के लिए 29.44 करोड़

3.पटना के उलार सूर्य मंदिर से बहादुरगंज पथ के लिए 16.07 करोड़

4.नबाही-नौबतपुर रोड के लिए 07.12 करोड़

5.पतुत से परेब पथ के लिए 11.29 करोड़

ये भी पढ़े: मंत्रियों के बंगले पर फिजूलखर्ची से बवाल, विपक्ष के निशाने पर सरकार

तीन योजनाओं को मंजूरी
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए पटना जिले की तीन योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें स्टेट हाईवे 02 के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर मोड़ से स्टेट हाईवे 69 के बहादुरगंज-तुर्री मोड़ के बीच 15 किमी पथ के जीर्णोद्धार के लिए 16.07 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसी प्रकार नबाही-नौबतपुर वाया सरासत रोड के लिए 07.12 करोड़ और पटना जिले के ही पतुत से परेब (पांडेय चौक से परेब ) वाया विन्डौल पथ के लिए 11.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति समिति ने अपनी बैठक में दी है.

योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश
मंगल पांडेय ने बताया कि समिति ने मुंगेर जिले में स्थित रमणिक स्थान भीमबांध वन्य प्राणी आश्रयणी स्थल में कुंदास्थान से भीमबांध वन्य पथ के लिए 29.44 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत लगभग साढ़े 9 किमी की लंबाई में सड़कों का उन्नयन और विकास किया जाएगा. समिति से स्वीकृत सभी योजनाओं का काम 12 से 15 महीने के अंदर पूरा कर लेना है. मंगल पांडेय ने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.