ETV Bharat / state

पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 5 लोग जख्मी - शास्त्री नगर थाना क्षेत्र

पटना का अटल पथ मौत का पथ बनता जा रहा है. यहां आज फिर से एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें 5 (Five Injured In Patna) लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा
पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:16 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ के (Road Accident In Patna Atal Path) पास एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि इस हादसे में एक स्कॉर्पियो और इनोवा (Scorpio And Innova Collided In patna) में जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें स्कॉर्पियो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग

जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अटल पथ ओवर ब्रिज के पास स्कॉर्पियो और इनोवा में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती काराया. उसके बाद हादसे की जानकारी शास्त्री नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घंटों बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोशित हो गए. सड़क के किनारे अभी भी गाड़ी वहां पर मौजूद है. काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार, सेल टैक्स अधिकारी की मौत

बता दें कि इससे पहले 26 दिसंबर को तेज रफ्तार कार ने सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार के स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया था. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों के हाई स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए रडार गन के साथ अटल पथ पर उतरी थी, लेकिन इसका भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. बीते दिनों अटल पथ पर तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे से जुड़ी कई खबरें सामने आई है. इनमें अधिकांश तेज गति को वजह बताया गया है. इस पथ पर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौतें होती रहती हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ के (Road Accident In Patna Atal Path) पास एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि इस हादसे में एक स्कॉर्पियो और इनोवा (Scorpio And Innova Collided In patna) में जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें स्कॉर्पियो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग

जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अटल पथ ओवर ब्रिज के पास स्कॉर्पियो और इनोवा में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती काराया. उसके बाद हादसे की जानकारी शास्त्री नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घंटों बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोशित हो गए. सड़क के किनारे अभी भी गाड़ी वहां पर मौजूद है. काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार, सेल टैक्स अधिकारी की मौत

बता दें कि इससे पहले 26 दिसंबर को तेज रफ्तार कार ने सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार के स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया था. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों के हाई स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए रडार गन के साथ अटल पथ पर उतरी थी, लेकिन इसका भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. बीते दिनों अटल पथ पर तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे से जुड़ी कई खबरें सामने आई है. इनमें अधिकांश तेज गति को वजह बताया गया है. इस पथ पर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौतें होती रहती हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.