पटना: बिहार चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जहां सीएम नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद कर प्रदेशभर की जनता को वर्चुअली संबोधित किया. तो वहीं दूसरी तरफ, रालोसपा ने मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान शिक्षा सुधार सप्ताह के पहले दिन मशाल जुलूस निकाला गया.
बिहार के कई जिलों में मशाल जुलूस निकाल रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी क्रम में मधुबनी में जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा कें प्रति नीतीश सरकार की उदासीनता के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
जारी रहेगा आंदोलन- महेंद्र प्रसाद सिंह
शिक्षा सुधार सप्ताह के पहले दिन मधुबनी रेलवे स्टेशन से मशाल जुलूस निकालते हुए रालोसपा कार्याकर्ता गोलबंद हुए. विभिन्न मार्गों से होते हुए ये जुलूस मधुबनी समाहरणालय पर सभा में तब्दील हों गया. रालोसपा के जिलाध्यक्ष ने इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से जारी रखने का आह्वान किया.
भागलपुर में फूंका गया सीएम का पुतला
बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और प्रदेश में केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए एनओसी नहीं देने के अड़ियल रवैया के विरोध में रालोसपा ने मशाल जुलूस निकाला. पार्टी के कार्यकर्ता 25 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.
भागलपुर में कचहरी चौक भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसके साथी जुलूस समाप्ति के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जिले में ये जुलूस रालोसपा जिलाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज के नेतृत्व में निकाला गया.
सीएम के गृह जिले में प्रदर्शन
उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान के बाद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नालंदा में मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. रालोसपा ने आरोप नीतीश सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बदहाल करने का आरोप लगाया. बिहारशरीफ में पार्टी के मशाल जुलूस की शुरूआत श्रम कल्याण केंद्र से हुई. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने किया.
लखीसराय में जमकर नारेबाजी
लखीसराय जिले के बाजार समिति से होते हुए जिला समाहरणालय तक रालोसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस का नेतृत्व पार्टी प्रदेश महामंत्री विनोद कुशवाहा ने किया.