पटनाः कृषि बिल के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी इस बंद को समर्थक देने की घोषणा की है. आरएलएसपी ने कहा कि किसानों की मांगें जायज है, इसलिए पार्टी ने बंद को समर्थन देने का फैसला लिया है.
'किसानों की नहीं सुन रही सरकार'
आरएलएसपी प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने कहा कि किसानों की जो मांगें हैं, वह जायज है. सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. इसलिए 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस बंद को समर्थन करने की अपील की है. हम सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
'मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन'
धीरज कुशवाहा ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच कई दौर की बातें हुई है. लेकेिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. उसके बाद किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसका तमाम किसान संगठा और विपक्षी पार्टियां समर्थन कर रही है. सरकार को किसानों की मांग माननी होगी, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा.