पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल पूरे बिहार में 40 लाख सदस्य बनाएगी. इस बात का निर्णय शनिवार को पार्टी की तरफ से आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता रालोजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा तथा संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह चंद्रवंशी ने की. आयोजन में राष्ट्रीय लोक जनता दल, बिहार के जिला अध्यक्षों व जिला संगठन प्रभारियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: पार्टी के निर्माण में जिला अध्यक्षों की भूमिका सबसे अहम : उपेन्द्र कुशवाहा
''बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने सभी जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिलों में पार्टी की सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाते हुए पूरे बिहार में 40 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा. बिहार के सभी जिलों में पार्टी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरू कर रही है. जिसमें 05 जुलाई को मुजफ्फरपुर, 06 जुलाई को मधुबनी, 07 जुलाई को सीतामढ़ी, 08 जुलाई को पूर्वी चंपारण एवं 09 जुलाई को पश्चिम चंपारण में संपन्न होगी.''- रामपुकार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, रालोजद
रामपुकार ने बताया कि सम्मलेन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने पूरे बिहार के सभी प्रखंडो व जिलों में प्रखण्ड व जिला कमिटी गठन कर लिए जाने पर सभी जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए पार्टी के नीति एवं सिद्धांतो को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया.
कौन-कौन थे शामिल : बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता शम्भू नाथ सिन्हा, रेखा गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी, डा० जंग बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, प्रशांत पंकज, चंदन बागची, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा, अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु पटेल समेत सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी उपस्थित थे.