पटना : किसी भी पार्टी के निर्माण अथवा मजबूती के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उस पार्टी के जिलाध्यक्षों के ऊपर होती है. जिलाध्यक्ष ही पंचायत स्तर से राष्ट्रीय नेतृत्व के विचार सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. इसलिए जिलाध्यक्षों को समाजिक, बौधिक एवं व्यवसायिक स्तर पर अत्यंत संवेदनशील रहकर जनता की भावनाओं के अनुरूप पार्टी को सशक्त बनाना होगा. यह बातें राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को राजधानी में राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
ये भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी की उपलब्धियों पर महागठबंधन ने गिनाई नाकामियों की लिस्ट, पूछा- 'क्या हुआ तेरा वादा'
15 जून तक कमेटी पदाधिकारियों के नाम भेजने के निर्देश: उपेन्द्र कुशवाहा ने तमाम जिलाध्यक्षों को 15 जून तक अपनी जिला कमेटी एवं प्रखण्ड अध्यक्षों के नाम तय करने का निर्देश दिया. उसके बाद 15 जुलाई तक सभी जिलों का जिला सम्मलेन भी आयोजित करने को कहा. कुशवाहा ने समिति के सभी वर्गों विशेष कर अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिलाध्यक्षों को दिया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणविजय सिंह, जीतेन्द्र नाथ पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक, ई० शम्भू नाथ सिन्हा, नरेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव रेखा गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल यादव के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे.
वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे. उनकी जीवनी से आज के नेताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, जितेंद्र नाथ पटेल, इं शम्भू नाथ सिन्हा, फजल इमाम मल्लिक, नरेन्द्र कुमार, राम पुकार सिन्हा के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा एवं संचालन सुभाष चन्द्रवंशी ने किया.