पटना: केंद्रीय मंत्री आर के सिंह आज पटना पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वहां की जनता का समर्थन हमलोग के साथ था. एनसीपी ने भी इस बात को माना है. यह गठबंधन महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देगी.
आर के सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह अच्छी सरकार बनी है. इस सरकार से महाराष्ट्र का तेजी से विकास होगा. शिवसेना की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है. इससे उनको पता चल गया होगा की ज्यादा महत्वाकांक्षा नहीं रखनी चाहिए. जनता ने जितना भरोसा किया था, उसी पर रहना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: सुमो ने RJD से की शिवसेना की तुलना, कहा- दोनों पार्टियों में है माफिया और गुंडों की संस्कृति
'शिवसेना ने जनादेश को नकारा'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी साथ लड़ी थी. जनता ने इस गठबंधन को वोट भी दिया था. लेकिन शिवसेना ने जनता की इस जनादेश को नकार दिया. कांग्रेस के साथ गठबंधन करने चली गई थी. जिसे जनता ने नकार दिया था. शिवसेना को इस बात को समझना चाहिए.