पटनासिटीः सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में आगजनी और सड़क जामकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने काला कानून वापस लेने की मांग की.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5444674_patna4.jpg)
रेलवे ट्रैक को किया गया जाम
बिहार बंद के दौरान सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने कुम्हरार रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से जामकर दिया. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रोका गया. कुम्हरार बाईपास पर आगजनी कर घण्टों सड़क जामकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया.
ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
'देश के हित में नहीं है कानून'
बंद का नेतृत्त्व आरजेडी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान और आरजेडी महासचिव उमेश यादव ने किया. पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार का काला कानून देश की अखंडता को तोड़ने वाला है. जो देश में अराजकता का माहौल पैदा करेगा. वहीं, महासचिव उमेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने अधिकार का दुरुपयोग कर काला कानून लागू किया है. जो देश के हित में सही नहीं है.