पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का एलान हो गया है. आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के साथ चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीट बंटवारे में आरजेडी के कुछ विधायकों का टिकट कट गया. इससे नाराज उनके समर्थकों ने 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर हंगामा किया है.
पालीगंज विधानसभा सीट पहले आरेजडी के खाते में थी. लेकिन अब ये सीट अब भाकपा माले के खाते में चली गई है. इसी वजह से आरजेडी के समर्थक राबड़ी आवास पर पहुंच कर हंगामा रहे थे. इसी दौरान राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव की गाड़ी को समर्थकों ने घेर कर हंगामा किया. समर्थकों ने आरजेडी के नेता को ही फिर से टिकट देने की मांग की. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से तेजप्रताप यादव को कार्यकर्ताओं के बीच से सुरक्षित निकालकर राबड़ी आवास पहुंचाया.
नेता के समर्थन में उग्र हुए कार्यकर्ता
बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस 70, सीपीआई, सीपीआईएमएल और सीपीआई 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नेता अब अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं. लेकिन अपने नेता के लिए टिकट की मांग को लेकर उग्र होते दिखे.