पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में है. राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर से लेकर बड़े नेताओं के आवास पर लगातार टिकट मांगने वालों की भीड़ लग रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं का भीड़ लगा रहता है.
मंगलवार को मोतिहारी जिले के हरसिद्धि विधानसभा के विधायक राजेंद्र कुमार राम के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर जमकर हंगामा किया और कहा कि हरसिद्धि विधानसभा सीट से इस बार राजेंद्र कुमार राम को टिकट नहीं दिया जाए. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे है और इस बार वे चुनाव नहीं जीत सकते.
'पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त'
हरसिद्धि से आए राजद कार्यकर्ता दिनेश राम का कहना है कि वर्तमान विधायक राजेंद्र कुमार राम पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. पार्टी को भी यह सब कुछ मालूम है और हम लोग राबड़ी आवास पर आकर इसकी जानकारी देना चाहते हैं और इसीलिए अपने विधानसभा के सारे कार्यकर्ता यहां जुटे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक राजेंद्र कुमार राम को टिकट न देकर पार्टी किसी और को टिकट दे, जिससे हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में जीत सुनिश्चित होगी. बता दें कि हरसिद्धि विधानसभा मोतिहारी जिले में है. जहां से राजद के विधायक राजेन्द्र कुमार राम वर्तमान में चुनाव जीते हुए हैं और उनका कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं.