पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के घोषित हुए नतीजों में राजद को मिली करारी हार के बाद आज पार्टी राबड़ी आवास में समीक्षा बैठक करने जा रही है. इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और पार्टी प्रवक्ता मनोज झा मौजूद रहेंगे.
राजद की ये अहम बैठक आज शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में खड़े हुए सभी राजद उम्मीदवार भी शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा होगी. तेज प्रताप का जहानाबाद कनेक्शन हो या फिर तेजस्वी के खिलाफ महेश्वर यादव की बगावत, राजद की समीक्षा बैठक में यह सारे मुद्दे छाए रह सकते हैं.
कौन होगा विलेन?
गौरतलब है कि राजद ने अपने स्थापना काल से अब तक हुए लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे कम सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इसके बावजूद पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. पार्टी ने 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था. महागठबंधन में हुए सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर राजद का एक बड़ा कुनबा नाराज चल रहा था. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बैठक की जाएगी.
तेजस्वी का इस्तीफा...
-
बोले RJD विधायक- तेजस्वी दें इस्तीफा, नहीं तो दर्जनों MLA लेंगे बड़ा फैसला
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/9H51XJCF6e
">बोले RJD विधायक- तेजस्वी दें इस्तीफा, नहीं तो दर्जनों MLA लेंगे बड़ा फैसला
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 27, 2019
https://t.co/9H51XJCF6eबोले RJD विधायक- तेजस्वी दें इस्तीफा, नहीं तो दर्जनों MLA लेंगे बड़ा फैसला
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 27, 2019
https://t.co/9H51XJCF6e
तो क्या याद किए जाएंगे कार्यकर्ताओं के आंसू
सीट शेयरिंग के बाद राजद के कई नेताओं को जिन्हें पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद थी, उनके हाथ निराशा लगी थी. लिहाजा, उन्होंने कई बार पार्टी कार्यालय में तेजस्वी से मिलने की कोशिश भी की थी. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने आंसू बहाये थे. इन सभी पर भी मंथन किया जा सकता है.