ETV Bharat / state

कालाबाजारी के मुद्दे पर वेल में पहुंचे RJD विधायक, कहा- चोर से नहीं.. किसी और से करवा दीजिए जांच - uproar in bihar assembly

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के एक सवाल पर जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी (RJD) ने इसमें बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया. वहीं मंत्री लेसी सिंह के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ.

Bihar Legislative Assembly
Bihar Legislative Assembly
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:55 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav) ने खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) को लेकर सवाल पूछा. सरकार की ओर से मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) ने इसका जवाब दिया, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'

आरजेडी विधायक ललित यादव ने खाद्य आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी की शिकायत अपने प्रश्न के माध्यम से किया और और इसमें विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया.

देखें वीडियो

ललित यादव ने कहा कि सरकार मामले की लीपापोती करना चाहती थी. मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे लेकिन गरीबों के सवाल पर मौन धारण किए हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निगरानी से जांच की बात की लेकिन फिर मुकर गए, और उसी अधिकारी से जांच कराने की बात करने लगे जिसने प्रतिवेदन दिया था.

'हम लोगों ने विरोध किया उसके बाद भी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला. हम लोग चाहते थे बिहार विधानसभा की कमेटी बने और जांच करे. 26 साल से हम भी विधायक हैं लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी है. सरकार गरीब विरोधी है और गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. इसमें विभाग के अधिकारियों की ही मिलीभगत है.'- ललित यादव, आरजेडी विधायक

हंगामा करते हुए आरजेडी के सदस्य वेल में पहुंच गए और वहां जाकर भी नारेबाजी की. इस हंगामे में सभी विपक्षी सदस्यों ने भी आरजेडी का साथ दिया. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र का आज चौथा दिन था. विधानसभा में नगर विकास, कृषि सहित सात विभागों के प्रश्न लाये गए. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु हुई. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

वहीं पिछले 3 दिनों से 23 मार्च की घटना को लेकर विपक्षी दलों के तेवर सख्त थे. इसे लेकर भी विपक्ष लगातार हमलावर है. इसके अलावा भी विपक्ष स्वास्थ्य, अवैध उत्खनन, जातीय जनगणना, जनसंख्या नीति जैसे कई मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरा जा रहा है. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें- विधायकों से मारपीट पर विधानसभा में सियासत, विपक्ष की मांग पर करानी पड़ी चर्चा

यह भी पढ़ें- आचार समिति की रिपोर्ट में देरी से विपक्ष में नाराजगी, सत्ता पक्ष ने कहा- इंतजार कीजिए जांच जारी है

यह भी पढ़ें- आखिरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP को मिल ही गया JDU का साथ, विजय खेमका ने कहा- सभी को है चिंता

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: विपक्ष ने वेल में आकर किया हंगामा, कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav) ने खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) को लेकर सवाल पूछा. सरकार की ओर से मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) ने इसका जवाब दिया, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'

आरजेडी विधायक ललित यादव ने खाद्य आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी की शिकायत अपने प्रश्न के माध्यम से किया और और इसमें विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया.

देखें वीडियो

ललित यादव ने कहा कि सरकार मामले की लीपापोती करना चाहती थी. मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे लेकिन गरीबों के सवाल पर मौन धारण किए हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निगरानी से जांच की बात की लेकिन फिर मुकर गए, और उसी अधिकारी से जांच कराने की बात करने लगे जिसने प्रतिवेदन दिया था.

'हम लोगों ने विरोध किया उसके बाद भी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला. हम लोग चाहते थे बिहार विधानसभा की कमेटी बने और जांच करे. 26 साल से हम भी विधायक हैं लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी है. सरकार गरीब विरोधी है और गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. इसमें विभाग के अधिकारियों की ही मिलीभगत है.'- ललित यादव, आरजेडी विधायक

हंगामा करते हुए आरजेडी के सदस्य वेल में पहुंच गए और वहां जाकर भी नारेबाजी की. इस हंगामे में सभी विपक्षी सदस्यों ने भी आरजेडी का साथ दिया. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र का आज चौथा दिन था. विधानसभा में नगर विकास, कृषि सहित सात विभागों के प्रश्न लाये गए. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु हुई. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

वहीं पिछले 3 दिनों से 23 मार्च की घटना को लेकर विपक्षी दलों के तेवर सख्त थे. इसे लेकर भी विपक्ष लगातार हमलावर है. इसके अलावा भी विपक्ष स्वास्थ्य, अवैध उत्खनन, जातीय जनगणना, जनसंख्या नीति जैसे कई मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरा जा रहा है. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें- विधायकों से मारपीट पर विधानसभा में सियासत, विपक्ष की मांग पर करानी पड़ी चर्चा

यह भी पढ़ें- आचार समिति की रिपोर्ट में देरी से विपक्ष में नाराजगी, सत्ता पक्ष ने कहा- इंतजार कीजिए जांच जारी है

यह भी पढ़ें- आखिरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP को मिल ही गया JDU का साथ, विजय खेमका ने कहा- सभी को है चिंता

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: विपक्ष ने वेल में आकर किया हंगामा, कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.