ETV Bharat / state

बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं, मंत्री के घर के सामने बिक रही शराब- तेज प्रताप

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला किया. उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा.

तेज प्रताप
तेज प्रताप
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:08 AM IST

पटना: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार को घेरा. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर शराबबंदी की खोली पोल, कहा- 'शर्म करो डूब मरो नीतीश कुमार'

मुख्यमंत्री शराबबंदी-शराबबंदी का नारा लगाए फिरते हैं. उन्हें पता है कि उनके मंत्री के घर के सामने शराब बिकती है. फिर भी वे कहते हैं शराबबंदी है. उन्हें कौन बताये की आपकी पुलिस क्या-क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि मधुबनी में पत्रकार की हत्या हो जाती है. पुलिस असली अपराधी को नहीं पकड़ पाती है.

ये भी पढ़ें: महिला ने तेजप्रताप यादव से मांगी मदद, RJD के पूर्व MLA और एक IAS अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप

पत्रकार के परिवार को अभी तक न्याय क्यों नहीं मिला? वो कौन स्वास्थ्य माफिया है जो पत्रकार हत्या में शामिल है? उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है. राजद नेता ने कहा कि सवाल बहुत है लेकिन इसका जवाब मुख्यमंत्री के पास नहीं है. ये सिर्फ अपने मुंह मिठ्ठू बनते हैं.

वहीं, कृषि कानून को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग इस आंदोलन में मरे हैं, सरकार उनके परिवार को मुआवजा दे. उन्हें शहीद का दर्जा दे. मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि जो किसान आंदोलन में मरे हैं, उनके बारे में भी वे कुछ सोचें. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि जनता के मुद्दे पर दोनों सरकारें सिर्फ हवाबाजी कर रही हैं. जनहित के मुद्दे को लेकर इन्हें कुछ नहीं करना है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पटना: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार को घेरा. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर शराबबंदी की खोली पोल, कहा- 'शर्म करो डूब मरो नीतीश कुमार'

मुख्यमंत्री शराबबंदी-शराबबंदी का नारा लगाए फिरते हैं. उन्हें पता है कि उनके मंत्री के घर के सामने शराब बिकती है. फिर भी वे कहते हैं शराबबंदी है. उन्हें कौन बताये की आपकी पुलिस क्या-क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि मधुबनी में पत्रकार की हत्या हो जाती है. पुलिस असली अपराधी को नहीं पकड़ पाती है.

ये भी पढ़ें: महिला ने तेजप्रताप यादव से मांगी मदद, RJD के पूर्व MLA और एक IAS अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप

पत्रकार के परिवार को अभी तक न्याय क्यों नहीं मिला? वो कौन स्वास्थ्य माफिया है जो पत्रकार हत्या में शामिल है? उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है. राजद नेता ने कहा कि सवाल बहुत है लेकिन इसका जवाब मुख्यमंत्री के पास नहीं है. ये सिर्फ अपने मुंह मिठ्ठू बनते हैं.

वहीं, कृषि कानून को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग इस आंदोलन में मरे हैं, सरकार उनके परिवार को मुआवजा दे. उन्हें शहीद का दर्जा दे. मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि जो किसान आंदोलन में मरे हैं, उनके बारे में भी वे कुछ सोचें. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि जनता के मुद्दे पर दोनों सरकारें सिर्फ हवाबाजी कर रही हैं. जनहित के मुद्दे को लेकर इन्हें कुछ नहीं करना है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.