ETV Bharat / state

आरजेडी ने BJP-JDU पर लगाया साजिश का आरोप, कहा- रघुवंश सिंह की अंतिम इच्छा पूरी करे सरकार - बिहार अपडेट

राष्ट्रीय जनता दल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और जेडीयू पर रघुवंश प्रसाद सिंह की आखिरी इच्छा को लेकर बड़ा हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

aarop
aarop
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:26 PM IST

पटना: आरजेडी ( RJD ) ने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन से रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की आखिरी इच्छा को लेकर सत्ताधारी दलों पर बोला. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एक साल बाद भी रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा तो पूरी नहीं हुई, लेकिन उनके लिखे पत्र को आरजेडी से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जेडीयू ने जरूर की. पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया कि रघुवंश बाबू ने अपनी मौत को नजदीक देख लालू यादव को ऐसा पत्र लिखा था.

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी और जदयू सिर्फ झूठ बोलते हैं और साजिश रचते हैं. राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने रघुवंश बाबू के लिखे पत्र को राजद से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जदयू की है जबकि रघुवंश बाबू ने कभी राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा नहीं दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सभी दलों के नेताओं ने रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि, तेजस्वी बोले- उनकी आखिरी इच्छा पूरी करे सरकार

चितरंजन गगन ने कहा कि दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह को अपनी मौत का एहसास हो गया था. इसी वजह से उन्होंने लालू यादव को पत्र लिखकर कहा था कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब और नहीं.


रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ समस्याओं का जिक्र किया था और उन्हें दूर करने की मांग बिहार सरकार से की थी लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया गया. चितरंजन गगन ने मांग किया कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अपने पाप का प्रायश्चित करें और रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा पूरी करें.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- 'सरकार लगवाए रघुवंश-रामविलास की प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह का आयोजन'

बता दें कि दो दिन पहले 13 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary) मनाई गई. इस मौके पर आरजेडी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गौरतलब है कि पिछले साल 13 सितंबर को दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) में रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हुआ था. वे कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गये थे.

वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और स्व. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?

तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह एवं स्व. रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित की जाए.

तेजस्वी ने आगे अपने पत्र में कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह एवं रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ ही प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.

पटना: आरजेडी ( RJD ) ने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन से रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की आखिरी इच्छा को लेकर सत्ताधारी दलों पर बोला. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एक साल बाद भी रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा तो पूरी नहीं हुई, लेकिन उनके लिखे पत्र को आरजेडी से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जेडीयू ने जरूर की. पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया कि रघुवंश बाबू ने अपनी मौत को नजदीक देख लालू यादव को ऐसा पत्र लिखा था.

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी और जदयू सिर्फ झूठ बोलते हैं और साजिश रचते हैं. राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने रघुवंश बाबू के लिखे पत्र को राजद से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जदयू की है जबकि रघुवंश बाबू ने कभी राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा नहीं दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सभी दलों के नेताओं ने रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि, तेजस्वी बोले- उनकी आखिरी इच्छा पूरी करे सरकार

चितरंजन गगन ने कहा कि दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह को अपनी मौत का एहसास हो गया था. इसी वजह से उन्होंने लालू यादव को पत्र लिखकर कहा था कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब और नहीं.


रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ समस्याओं का जिक्र किया था और उन्हें दूर करने की मांग बिहार सरकार से की थी लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया गया. चितरंजन गगन ने मांग किया कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अपने पाप का प्रायश्चित करें और रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा पूरी करें.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- 'सरकार लगवाए रघुवंश-रामविलास की प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह का आयोजन'

बता दें कि दो दिन पहले 13 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary) मनाई गई. इस मौके पर आरजेडी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गौरतलब है कि पिछले साल 13 सितंबर को दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) में रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हुआ था. वे कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गये थे.

वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और स्व. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?

तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह एवं स्व. रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित की जाए.

तेजस्वी ने आगे अपने पत्र में कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह एवं रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ ही प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.