पटना: नगर निगम ( Municipal Corporation ) के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण राजधानी पटना (Patna) में कूड़े के ढेर लग गया है. हर जगह कूड़ा और गंदगी दिख रहा है. सरकार (Government) की ओर से हड़ताल समाप्त करने को लेकर निगम कर्मचारियों से लगातार बातचीत हो रही है लेकिन उसके बावजूद हड़ताल समाप्त नहीं हुआ है. जिसका असर अब राजधानी में दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के आवास पहुंचे पटना नगर निगम के हड़ताली कर्मचारी, नहीं हुई मुलाकात
निगम कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर अभी आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा है कि सरकार गंभीर नहीं है, इसलिए कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब देखना है कि कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार कब तक जागती है.
वहीं, इस मामले को लेकर जदयू सरकार के बचाव में दिख रही है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सरकार लगातार बातचीत कर रही है लेकिन नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल समाप्त नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते राजधानी में गंदगी जमा हो गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त करने की पूरी कोशिश हो रही है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत को लेकर एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है. वहीं नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर भी इस मामले को देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग नगर निगम के कर्मचारियों से अपील कर रहे हैं कि सरकार उनकी जायज मांगों को जरूर पूरा करेगी, इसलिए सभी कर्मचारी हड़ताल समाप्त करें और काम पर लौट जाएं.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल को जल्द से जल्द समाप्त करने को लेकर सरकार को निर्देश दिया है, लेकिन कई दिनों से हड़ताल होने के कारण राजधानी की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. वहीं राजधानी में वायरल फीवर और डेंगू के भी केस मिल रहे हैं. गंदगी जमा होने के कारण महामारी फैलने की भी आशंका होने लगी है.
ये भी पढ़ें:हड़ताल के सातवें दिन सड़कों पर कूड़े का कब्जा, दुर्गंध से लोग परेशान