पटना: बिहार में बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई है. विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजद ने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग का नोटिस सरकार ने लेने से मना कर दिया है. इस बाबत राजद विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
राष्ट्रीय जनता दल बाढ़ को लेकर सरकार को घेर रही है. विधानमंडल में भी राज्य के इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. राजद की ओर से विधायकों ने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. राजद का कहना है कि बिहार सरकार इसके लिए पहल करे. लेकिन सरकार ने आरजेडी के नोटिस को संज्ञान में नहीं लिया. लिहाजा, राजद ने सदन से वॉकआउट किया.
सरकार ने मांग को अनसुना कर दिया- राजद विधायक
राजद विधायक और पार्टी के महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि मेरी पार्टी चाहती है कि बाढ़ को बिहार में राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. राजद ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. राजद विधायकों ने मांग की है कि बिहार सरकार बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए पहल करें. लेकिन सरकार ने मांग को अनसुना कर दिया.