पटनाः बिहार के पटना में राबड़ी आवास पर सीबीआई की छापेमारी (CBI raid at Rabri residence) से राजद समर्थकों में आक्रोश है. समर्थकों ने कहा कि सीबीआई को होली खराब नहीं करने देंगे. छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं. लठमार होली तो होकर रहेगा. हमलोग लठमार होली खेलते हैं. इस दौरान समर्थकों ने कहा कि सीबीआई के पास कोई काम नहीं है. अब हमलोगों को आदत पड़ गई है. बता दें कि सुबह से राबड़ी यादव के आवास पर सीबीआई की टीम ने लगभग 5 घंटे छापेमारी की.
यह भी पढ़ेंः Rabri Devi : करीब 5 घंटे बाद CBI की पूछताछ हुई समाप्त, सवाल पर भड़कीं राबड़ी देवी
जमीन के बदले नौकरी घोटाला : सीबीआई की टीम नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले को लेकर राबड़ी आवास पर पूछताछ करने पहुंची. सीबीआई टीम के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में राजद समर्थक जुट गए. राबड़ी आवास के बाहर सीबीआई हाय हाय के नारे लगा रहे थे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस वर्ष लालू के अंदाज में होली मनाने की बातें कही थी. उससे पहले ही राबड़ी आवास पर सीबीआई की रेड शुरू हो गई है.
समर्थकों में आक्रोशः तेज प्रताप यादव ने जानकारी दी थी कि इस वर्ष वह राजद समर्थकों और राजद कार्यकर्ताओं के साथ लालू के अंदाज में होली मनाएंगे. राबड़ी आवास के बाहर जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार राजनेताओं और राजद समर्थकों को डराने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाती है. जिससे कोई डरने वाला नहीं है. राजद कार्यकर्ताओं ने साफ तौर से कहा है कि इस वर्ष वह लठमार होली खेलने का काम करेंगे. सीबीआई से डरने वाले नहीं है.
"सीबीआई की छापेमारी से डरने वाले नहीं है. इस बार हम सभी लोग लठमार होली खेलेंगे. केंद्र सरकार राजनेताओं और राजद समर्थकों को डराने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाती है. इससे कुछ नहीं होने वाला है. हमलोग होली की तैयारी कर चुके हैं." -सुरेश यादव, राजद समर्थक