ETV Bharat / state

आरजेडी समर्थकों ने दिया मिथिलांचल का ऐसा अनोखा गिफ्ट, देखकर खुश हो गईं तेजस्वी की राजश्री - Gifted Makhana garland to Rajshree

9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद पटना आने के बाद लोग लगातार तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव से मिल रहे हैं. बुधवार को मिलने आए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राजश्री को मिथिलांचल का अनोखा गिफ्ट (Rajshree Got Unique Gift from Mithilanchal) भेंट किया.

राजश्री को मखाने की माला पहनाई
राजश्री को मखाने की माला पहनाई
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:02 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शादी के बाद जब से पटना लौटे हैं, तब से उनके आवास पर मिलने वालों की भीड़ लगी रहती है. तमाम नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री (Tejashwi Yadav Wife Rajshree) से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मिथिलांचल से भी उनके समर्थकों ने आकर दोनों से भेंट की.

ये भी पढ़ें: राजश्री ने जतायी गोलगप्पा खाने की इच्छा, तेजस्वी ने अपने फेवरेट चाट वाले को घर बुला लिया

आरजेडी की महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर की अगुवाई में आए तेजस्वी के प्रशंसकों ने दोनों को मिथिला की शान मखाने की माला (Gifted Makhana garland to Rajshree) पहनाई. वहीं, इस तोहफे को देखकर राजश्री भी काफी खुश नजर आईं.

राजश्री को मिथिलांचल का अनोखा गिफ्ट मिला

इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव की पत्नी को गोलगप्पे खाने का मन कर गया. फिर क्या था, पत्नी की डिमांड पूरी करते हुए तेजस्वी यादव ने मुकेश चाट वाले को ठेला सहित घर पर बुला लिया. इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी खुश थे. मुकेश चाट वाले ने बताया कि जैसे ही चाट का ठेला राबड़ी आवास के अंदर ले गए तो तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गोलगप्पे और चाट खाने पहुंच गई. उनके साथ दूसरे सदस्य भी वहां पहुंच गए और गोलगप्पे का आनंद उठाने लगे. वहां खुद तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री और मां राबड़ी देवी सहित घर में मौजूद अन्य महिलाओं ने भी चाट और गोलगप्पे का आनंद उठाया.

ह भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें

जानकारी दें कि शादी के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास के अंदर गौशाला ले गए थे. वहां लालू प्रसाद यादव के समय से ही गाय पाली जाती रही हैं. इस दौरान तेजस्वी ने पत्नी को गौशाला के बारे में कई जानकारी भी दी थी, तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने गौशाला में काफी समय गुजारा और जानवरों को चारा भी खिलाया था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शादी के बाद जब से पटना लौटे हैं, तब से उनके आवास पर मिलने वालों की भीड़ लगी रहती है. तमाम नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री (Tejashwi Yadav Wife Rajshree) से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मिथिलांचल से भी उनके समर्थकों ने आकर दोनों से भेंट की.

ये भी पढ़ें: राजश्री ने जतायी गोलगप्पा खाने की इच्छा, तेजस्वी ने अपने फेवरेट चाट वाले को घर बुला लिया

आरजेडी की महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर की अगुवाई में आए तेजस्वी के प्रशंसकों ने दोनों को मिथिला की शान मखाने की माला (Gifted Makhana garland to Rajshree) पहनाई. वहीं, इस तोहफे को देखकर राजश्री भी काफी खुश नजर आईं.

राजश्री को मिथिलांचल का अनोखा गिफ्ट मिला

इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव की पत्नी को गोलगप्पे खाने का मन कर गया. फिर क्या था, पत्नी की डिमांड पूरी करते हुए तेजस्वी यादव ने मुकेश चाट वाले को ठेला सहित घर पर बुला लिया. इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी खुश थे. मुकेश चाट वाले ने बताया कि जैसे ही चाट का ठेला राबड़ी आवास के अंदर ले गए तो तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गोलगप्पे और चाट खाने पहुंच गई. उनके साथ दूसरे सदस्य भी वहां पहुंच गए और गोलगप्पे का आनंद उठाने लगे. वहां खुद तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री और मां राबड़ी देवी सहित घर में मौजूद अन्य महिलाओं ने भी चाट और गोलगप्पे का आनंद उठाया.

ह भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें

जानकारी दें कि शादी के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास के अंदर गौशाला ले गए थे. वहां लालू प्रसाद यादव के समय से ही गाय पाली जाती रही हैं. इस दौरान तेजस्वी ने पत्नी को गौशाला के बारे में कई जानकारी भी दी थी, तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने गौशाला में काफी समय गुजारा और जानवरों को चारा भी खिलाया था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.