पटना: कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों की ओर से 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है. जिसको लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इस चक्का जाम को नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजद नेता ने कहा कि चक्का जाम को राजद का नैतिक समर्थन रहेगा.
ये भी पढ़ें- 'रूपेश मामले में कहने को कुछ बचा नहीं, प्रदर्शन के नियमों में हमने तो सिर्फ दो प्वाइंट जोड़ा'
'बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है और हम नहीं चाहते कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी हो. लेकिन किसानों के आंदोलन को राजद का पूरा समर्थन है. किसानों का समर्थन करेंगे, लेकिन इसमें राजद की कोई सीधी भागीदारी नहीं होगी.'- चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता
6 फरवरी को करेंगे चक्का जाम
बता दें कि तीनों केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन में शामिल किसान संगठनों ने 6 फरवरी को 12 बजे से देशभक्ति चक्का जाम करने की घोषणा की है.
लेकिन बिहार में किसान संगठनों ने दोपहर 2 से 3 के बीच आधे घंटे तक राज्यव्यापी चक्का जाम का निर्णय लिया है. चितरंजन गगन ने बताया कि चक्काजाम के दौरान इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं होगी और बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थियों और अभिभावकों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.