पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में गरीब बेसहारा लोगों के भोजन का जिम्मा अब छात्र राजद ने ले लिया है.
राजद छात्र नेता बांट रहे खाद्य सामग्री
इसी कड़ी में पटना के ज्ञान भवन के पास मौजूद सैकड़ों गरीब असहाय लोगों के बीच छात्र राजद नेता मौके पर मौजूद गरीब असहाय लोगों को लालू की रसोई के तहत खाद्य सामग्री बांटते नजर आए. इस दौरान छात्र राजद ने गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्रियों के साथ-साथ साबुन और हाथ धोने वाले मास्क भी प्रदान किए हैं.
एनडीए पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए बताया है कि यह सिलसिला पूर्व से ही चल रहा है और 31 जुलाई तक गरीब असहाय लोगों के बीच लालू की रसोई के तहत छात्र राजद निरंतर खाद सामग्रियों का वितरण करता रहेगा.
बता दें कि बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में एक बार फिर से तालाबंदी कर दी गई है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों के आगे एक बार फिर से खाने की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं कुछ सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि इनकी मदद कर रहे हैं.