पटना: एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का असर राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही दिखने लगा है. वहीं बंद समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रेल रोक कर बंद को सफल बनाने के लिए रेल रोक दी.
कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन
बंद समर्थकों ने पटना के कुम्हरार गुमटी के पास ट्रेन रोककर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल राजद समर्थक उमेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है. जिसका विरोध राजद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में शहर के युवाओं ने निकाला समर्थन मार्च
सरकार के विरोध में लगाए नारे
बता दें कि एनआरसी के विरोध में राजद की ओर से शनिवार को बिहार बंद बुलाया गया है. इसी क्रम में बंद समर्थकों ने अहले सुबह ही पटना के चौक-चौराहों पर आगजनी प्रदर्शन कर बंद का समर्थन किया. तो दूसरी ओर पटना के कुम्हरार गुमटी के पास रेल रोककर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए.