पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक तरफ जहां देश भर में लोग सशंकित हैंं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने तमाम नाकामियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
राजद नेता ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
राजद के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के लिए और कोई नहीं बल्कि केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है. उन्हें पहले ही जब इन सारी बातों की जानकारी थी तो उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया.
स्वास्थ्य उपकरणों की कमी
वहीं, स्वास्थ्य उपकरणों की कमी पर भी राजद नेता ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले समय रहते कोई कदम नहीं उठाया. जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जानकारी होते हुए भी केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य उपकरणों के निर्यात पर रोक नहीं लगाई. जिसका नतीजा हुआ कि आज देश में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है.