पटना: बिहार को विशेष राज्य (Special Status For Bihar) के दर्जा की मांग को लेकर राज्य में सियासत जारी है. इसको लेकर राज्य की सियासत में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा का कहना है कि भाजपा और जदयू में किसी प्रकार के टकराव की स्थिति नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कुछ दिनों पहले एक फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को छेड़ा था. इसके बाद इस मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. वहीं, राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बिहार में विशेष राज्य के दर्जे देने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार
भाई विरेंद्र ने कहा कि जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी, तो बिहार के बिशेष राज्य के दर्जे की मांग की थीं. उसके बाद कई बार बात चली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब मांग उठाया था, तो राजद ने आगे बढ़कर समर्थन किया था. राजद आज भी चाहता है कि बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा मिले लेकिन मुख्यमंत्री इसे लेकर दोहरा चरित्र अपना रहे हैं. एनडीए के साथ भी है और अपने ही सरकार से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं और लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग के बीच कांग्रेस का बड़ा दावा, जल्द अलग होगी BJP-JDU
'बीजेपी की सरकार जुमलेबाजी करती है. पिछले और उसके पहले वाले चुनाव में जब प्रधानमंत्री नहीं बने थे, तो कहा करते थे कि जैसे ही मेरी सरकार बनेगी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. उस समय लगता था कि उनके घर में पैसा रखा हुआ था कि तुरंत वे दे ही देते. ये जुमले वाली पार्टी है. हमारे नेता प्रथम भर इस मुद्दे को लोकसभा में उठाए थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.' -भाई विरेंद्र, राजद विधायक
नीतीश कुमार अगर सच में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं, तो इसकी मांग पुरजोर तरीके से रखें. यदि केंद्र नहीं मान रहा है, तो एनडीए से बाहर आये तब समझेंगे की ये बिहार की जनता की भलाई करना चाहते हैं. वहीं, राजद विधायक के बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पलटवार कर कहा है कि बिहार के विकास के लिए जितने पैसों की जरूरत है, केन्द्र सरकार लगातार दे रही है. प्रधानमंत्री खुद बिहार पर बिशेष ध्यान रखते हैं और समय-समय पर बिशेष पैकेज भी देते हैं. जहां तक बिशेष राज्य की दर्जे की बात है, तो उसमें जो कैरेक्टेरिया रखा गया है बिहार उसके दायरे में नहीं आता है.
आज राजद के लोग इसपर राजनीति करते हैं. उन्हें सबसे पहले ये बताना चाहिए की जब लालू जी यूपीए सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा क्यों नही दिलाया. आज इस बात पर राजनीति कर वो बिहार के विकास को अनदेखी कर रहे हैं. बिहार में लगातार विकास हो रहा है और केंद्र पहले से ज्यादा राशि विकास के लिए दे रही है, जो जरूरत है ये जनता भी जानती है कि विपक्ष में बैठे लोग सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
'बिहार के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा से सजग रही है. प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए हमेशा से सहयोग देते रहे हैं. उन्होंने लगातार बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है. एक बार सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया था. बड़ी-बड़ी योजनाओं के लिए अलग से पैकेज दिया गया है. भाजपा भी यह डिमांड करती रही थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे रोक दिया है. अब किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. जहां तक राजद की बात है, तो वे लोग आज विधवा विलाप कर रहे हैं.'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP