पटना: जन अधिकार पार्टी को छोड़कर राजद पार्टी से जुड़ने वाले एजाज अहमद ने तेजस्वी यादव को गरीबों का नेता बताते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मौके पर उन्होंने भाजपा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मौसम में भाजपा एकबार फिर से धार्मिक उन्माद की राजनीति करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार, शिक्षा और पलायन के मुद्दे को उछालकर बीजेपी के रूख को बदल दिया है.
'बिहार की जनता के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार'
एजाज अहमद ने केंद्र सरकार की नीतियों को फेल बताते हुए कहा कि महागठबंधन इस बार का चुनाव युवाओं के रोजगार, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार बिजली बिल और कई तरह के अनचाहे टैक्स के मुद्दे पर लड़ रही है. वहीं, बीजेपी के 19 लाख नौकरी देने की घोषणा पर तंज कसते हुए राजद नेता ने कहा कि बिहार में 60 से भी अधिक घोटाला हुआ था. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या एनडीए इन्ही घोटाले के पैसे से 19 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी.
'80 लाख से अधिक लोगों का छिना रोजगार'
राजद नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में युवाओं का भविष्य अंधाकरमय हो गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला बल्कि नोटबंदी और लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों का रोजगार छिन गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार के चुनाव में भी युवाओं को अंधेरे में रखना चाह रही है. लेकिन अब बिहार के युवाओं को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर ऐतबार नहीं है.
एजाज अहमद ने आगे कहा कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव के साथ हैं. इस वजह से एनडीए खेमे में बौखलाहट है. राजद नेता ने कहा कि गुस्से में नीतीश कुमार, लालू यादव और राजद के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.