पटनाः बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहा है, लेकिन अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ही सवाल खड़े किए हैं. संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी से मिलने की बात कही है. इसके बाद प्रदेश में इस पर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि गृह विभाग बीजेपी के खाते में नहीं देने की वजह से पार्टी नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है. वहीं, बीजेपी पूरे मामले पर सफाई देने में लगी है.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूर्वी चंपारण में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और इस मामले को लेकर डीजीपी से मिलने की बात कही है. संजय जायसवाल ने सोशल साइट्स पर अपने पोस्ट में रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है और पूरे मामले में डीजेपी से मिलकर कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा. संजय जायसवाल के सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट से बिहार में सियासत शुरू हो गई है.
आरजेडी का तंज
आरजेडी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि इन सरकार में बीजेपी गृह विभाग अपने पास रखना चाहती थी. लेकिन नीतीश कुमार इस पर तैयार नहीं हुए. अब बीजेपी नीतीश कुमार पर दबाव बनाने में लगी है.
बीजेपी दे रही सफाई
वहीं, बीजेपी पूरे मामले पर सफाई देती नजर आ रही है. पार्टी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा नीतीश सरकार में जो भी अपराधी हैं. उस पर कार्रवाई होती है. प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र विशेष की समस्या को उठाया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
![संजय जायसवाल के इसी पोस्ट से मचा है बवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9761363_p.jpg)
पहले भी नीतीश की बढ़ा चुके हैं मुश्किल
संजय जायसवाल पहले भी सोशल साइट्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाते रहे हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. जायसवाल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को असहज कर दी है. बीजेपी जायसवाल का बचाव कर रही है. अब देखना होगा कि इस मामले पर जेडीयू का रुख क्या होता है.