पटना: महराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के सरकार बनाने के अरमानों पर पानी फेरते हुए बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली. तेजी से बदले इस घटनाक्रम के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर अपने चरम पर पहुंच गया है.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. साथ ही कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
बीजेपी ने महाराष्ट्र में बनाई सरकार
अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लगातार बीजेपी की सरकार मनमाने ढंग से देश में काम कर रही है. निश्चित तौर पर महाराष्ट्र में जिस तरह से उन्होंने किया है यह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. पूरा देश देख रहा है और हम इसकी निंदा करते हैं. जिस तरह से सरकार बनाई गई है निश्चित तौर पर सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए. देश में संविधान है और संविधान के कुछ तौर तरीके हैं. निश्चित तौर पर उसको यहां पर नहीं देखा गया है और पिछले दरवाजे से सरकार बना लिया गया है. इस वजह से हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
पूरा मामला
- महराष्ट्र में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की ली शपथ
- आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
- रामचंद्र पूर्वे ने कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हुई है हत्या