ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले जगदानंद सिंह- प्रदेश में हर तरफ अराजकता

कार्मिक मंत्रालय और नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अराजकता से बचाना और कानून से विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन है. इस मामले में बिहार फिसड्डी होता जा रहा है.

Patna
नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले जगदानंद सिंह
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:42 PM IST

पटनाः बिहार को कार्मिक मंत्रालय ने सुशासन सूचकांक में 15वां और नीति आयोग ने विकास के मामले में 28 वां स्थान दिया है. रिपोर्ट जारी होते ही एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जहां नीति आयोग और सुशासन सूची को लेकर नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद से ही अपनी पीठ थपथपाती है.

'विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन'
सुशासन की परिभाषा बताते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अराजकता से बचाना और कानून से विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन है. इस मामले में बिहार फिसड्डी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां हर तरफ अराजकता है. पिछले दिनों स्टेशन के पास बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती सुशासन पर सवाल खड़े करता है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले जगदानंद सिंह

'आपराधिक घटनाओं से बढ़ा लोगों का गुस्सा'
जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जनता सरकार को बदलने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे.

'भारत के सभी राज्य विधि सम्मत'
नीति आयोग की रिपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने कहा कि आज से कल बेहतर और कल से परसों बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि विधि सम्मत तो भारत के सभी राज्य हैं. यह देखना होगा कि लिस्ट में बिहार कहां है.

पटनाः बिहार को कार्मिक मंत्रालय ने सुशासन सूचकांक में 15वां और नीति आयोग ने विकास के मामले में 28 वां स्थान दिया है. रिपोर्ट जारी होते ही एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जहां नीति आयोग और सुशासन सूची को लेकर नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद से ही अपनी पीठ थपथपाती है.

'विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन'
सुशासन की परिभाषा बताते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अराजकता से बचाना और कानून से विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन है. इस मामले में बिहार फिसड्डी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां हर तरफ अराजकता है. पिछले दिनों स्टेशन के पास बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती सुशासन पर सवाल खड़े करता है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले जगदानंद सिंह

'आपराधिक घटनाओं से बढ़ा लोगों का गुस्सा'
जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जनता सरकार को बदलने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे.

'भारत के सभी राज्य विधि सम्मत'
नीति आयोग की रिपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने कहा कि आज से कल बेहतर और कल से परसों बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि विधि सम्मत तो भारत के सभी राज्य हैं. यह देखना होगा कि लिस्ट में बिहार कहां है.

Intro:सुशासन को लेकर कार्मिक मंत्रालय में सुशासन सूचीकांक में बिहार को 15वां स्थान दिया तो वही नीति आयोग ने विकास के मामले में बिहार 28 वां पायदान पर है जिसको लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के विकास के साथ सुशासन पर उठाए सवाल--


Body:पटना--- सुशासन को लेकर कार्मिक मंत्रालय ने बिहार को बताया फिसड्डी तो वहीं नीति आयोग ने भी बिहार के विकास का पैमाना को बताया देश में 28 वां स्थान कार्मिक मंत्रालय और नीति आयोग की रिपोर्ट पर और बिहार की राजनीति गरमा गई है आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सुशासन और विकास के नाम पर नीतीश कुमार खुद अपनी पीठ थपथपाते हैं लेकिन जब रिपोर्ट आती है उसमें सबसे अंतिम मैदान पर रहते हैं।

सुशासन सूचीकांक को लेकर कार्मिक मंत्रालय ने बिहार में सुशासन प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए सुशासन सूचीकांक में 15वां स्थान दिया है यह रिपोर्ट जारी होते ही बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म है लालू प्रसाद यादव ने नीति आयोग और सुशासन सूची काम को लेकर नीतीश कुमार को घिरते हुए ट्वीट किया तो वही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद से ही अपनी पीठ थपथपा ती है जबकि सुशासन के मामले में बिहार और भी अधिक फिसड्डी होते जा रहा है, जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कभी धरती पर सुशासन रहा ही नहीं यह तो सिर्फ आडंबर ही बांधे थे कि सुशासन का राज्य हैं, सुशासन की परिभाषा बताते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अराजकता से बचाना कानून से विधि सम्मत राज्य चलना ही सुशासन है, जिसे हम कहते हैं रूल ऑफ़ लॉ। यदि सरकार की कानून सही है, और उसकी रखवाली हिफाजत के साथ आम जनता कानून को मान रही है, लेकिन यहां तो दिख रहा है कि हर तरफ अराजकता है जिस तरह पिछले दिनों स्टेशन के पास बैंक में दिनदहाड़े डकैती हुई तो कहां है सुशासन। और वही भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय जो हर राज्य के सुशासन के स्थिति का मापदंड लेता है और बताता है कि आपकी राज्य की क्या स्थिति है उसके आधार पर ही अंक निर्धारित करता है। वहीं संस्था ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। लेकिन कार्मिक मंत्रालय के इस रिपोर्ट पर सरकार नकार रही है इसे साफ तौर पर पता चल रहा है कि सरकार खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है यदि केंद्र में इनकी सरकार नहीं होती तो यह आरोप भी लगा सकते थे कि बिहार के साथ ईर्ष्या किया जा रहा है, लेकिन यह सच है कि आपके राज्य से ईर्ष्या करने लायक कुछ है ही नहीं यदि बेहतर करते तो शायद ही ईर्ष्या की जाती है लेकिन यहां तो कुछ है ही नहीं।

अपराधिक घटनाओं देखकर लोग हैं गुस्से में -जगदानंद सिंह

बिहार में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं घट रही हैं चाहे वह डकैती की हो सामूहिक बलात्कार की हो या फिर हत्या की हो इससे लोगों में अब काफी गुस्सा बढ़ते जा रहा है लोगों में क्षमता है कि अब सरकार को बदल दें क्योंकि लोगों का आंख गुस्से से लाल लाल है लोक समय का इंतजार कर रहे हैं के इनकी सरकार को बदला जाए जब कार्मिक मंत्रालय ने यह सूचीकांक जारी किया है तब से लोग गुस्से में है और समय का इंतजार कर रहे हैं भारत सरकार के रिपोर्ट के बाद भी सरकार की सफाई मिल रही है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि शायद अब नीतीश कुमार को बिहार के बारे में या बिहार के लोगों के बारे में कोई चिंता नहीं है।

वही नीति आयोग के रिपोर्ट पर भी जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को घेरा है नीति आयोग ने विकास के पैमाने तय करते हुए बिहार को 28 वें स्थान पर रखा है जिसको लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि आज से कल बेहतर है और कल से परसों बेहतर होगा इस पूरे मामले को लेकर जब इस देश में पूरे राज्य को गौर से देखें तो पता चलता है कि हम किस पायदान पर खड़े हैं, विधि सम्मत तो भारत का सभी राज्य अंग हैं उस अंग में हम कहां खड़े हैं उस उसकी समीक्षा होती हर पैमाने पर होती है चाहे वह विकास का जितना भी पैमाना हो सब पर बिंदुवार समीक्षा होती है तब तय किया जाता है कि कौन राज्य कहां खड़ा है। उसके बाद में तय होता है कि वर्तमान के समय में कौन राज्य कहां पर खड़ा है।

जगदानंद सिंह ने कहा कि जब हमारी सरकार थी श्रीमान नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार अंतिम पायदान पर खड़ा है लेकिन आज तो आप एक भी पैदान ऊपर नहीं ले गए आज भी बिहार अंतिम पायदान पर ही खड़ा है, बिहार के विकास के लिए पहले तो इसके भौगोलिक स्थिति को समझना होता है तभी कुछ कर पाएगा हम लोग लगातार कहते भी आ रहे हैं की इस देश में रीजनल इन बैलेंस एस है और जब तक रीजनल इंबैलेंसस खत्म नहीं होगा सभी समरूप राज्यों का विकास नहीं हो सकता। यह हम लोग स्वीकार करते थे लेकिन आज चल रहा है कि जो राज्य ऐतिहासिक रूप से आगे था वही आगे है। इस दूरी को तय करने के लिए बिहार को बंदरगाहों से जुड़ना होगा यह तभी संभव है जब भारत सरकार इसमें साथ दें क्योंकि सारे राज्यों का धन केंद्र में समाहित होता है।

बिहार के विकास में राजद की थी भूमिका

जगदानंद सिंह ने कहा कि नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें दो पायदान पर हम ऊपर आए तो हैं लेकिन वह ऊपर हम इसलिए आए हैं क्योंकि 2004 में जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी और राजद उस सरकार में अहम भूमिका में था तो ग्रामीण विकास विभाग के तरफ से बिहार को बहुत सारा धन मिला हुआ था उसी की बदौलत आज बिहार में सड़क और पुल पुलिया दिख रही है, यदि उस समय भी सरकार कुछ नहीं कर पाती तो बिहार आज भी पीछे रहता, जगदानंद सिंह ने कहा यदि बिहार को विकास के राह पर आगे ले जाना है तो दुनिया से जुड़ने के लिए बिहार को भी बंदरगाहों से जुड़ना होगा तभी हम विकास की राह पर आगे चल सकेंगे बंदरगाहों से जुड़ने के लिए हमारी सरकार ने बहुत प्रयास भी की थी लेकिन सरकार ही बदल गई और नीतीश कुमार सिर्फ नदियों के दाग को हटाने की ही बात करते हैं लेकिन कैसे यह बिहार दुनिया से जुड़ेगा इस पर इनका कोई फोकस नहीं है, आज भी हम कहते आ रहे हैं कि जब तक बिहार में आयात और निर्यात नहीं होगा तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है।

जगदानंद सिंह से खास बातचीत अरविंद राठौर


Conclusion: बहरहाल हम आपको बता दें कि कार्मिक मंत्रालय के द्वारा सुशासन सूचीकांक में बिहार 15 में पैदान पर हैं और नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार विकास के मामले 28 वां स्थान है कार्मिक मंत्रालय और नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद बिहार की राजनीति गर्म है और विपक्ष सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.