पटनाः बिहार को कार्मिक मंत्रालय ने सुशासन सूचकांक में 15वां और नीति आयोग ने विकास के मामले में 28 वां स्थान दिया है. रिपोर्ट जारी होते ही एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जहां नीति आयोग और सुशासन सूची को लेकर नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद से ही अपनी पीठ थपथपाती है.
'विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन'
सुशासन की परिभाषा बताते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अराजकता से बचाना और कानून से विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन है. इस मामले में बिहार फिसड्डी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां हर तरफ अराजकता है. पिछले दिनों स्टेशन के पास बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती सुशासन पर सवाल खड़े करता है.
'आपराधिक घटनाओं से बढ़ा लोगों का गुस्सा'
जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जनता सरकार को बदलने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे.
'भारत के सभी राज्य विधि सम्मत'
नीति आयोग की रिपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने कहा कि आज से कल बेहतर और कल से परसों बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि विधि सम्मत तो भारत के सभी राज्य हैं. यह देखना होगा कि लिस्ट में बिहार कहां है.