ETV Bharat / state

Bihar Politics: जगदानंद सिंह ने की लालू प्रसाद से मुलाकात, राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा - दिल्ली में लालू से मिले जगदानंद सिंह

दिल्ली में बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. जगदानंद सिंह सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव से मिले थे. उनकी मुलाकात के क्या मायने हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:49 AM IST

पटना: बिहार में चल रहे बजट सत्र के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अंदर क्या चर्चा हुई इसपर अभी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- RJD MLA Sudhakar Singh : विधायक सुधाकर सिंह ने दिया आरजेडी के नोटिस का जवाब, लालू करेंगे फैसला


दिल्ली में लालू से मिले जगदानंद सिंह: पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो से सोमवार को मुलाकात की. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वापस अपने देश लौटे लालू प्रसाद से जगदानंद सिंह की यह पहली मुलाकात है. ज्ञात हो कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी राज्यसभा सांसद बेटी डॉक्टर मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

क्या अब भी नाराज हैं जगदाबाबू?: बता दें कि नवंबर में जब लालू दिल्ली से सिंगापुर जा रहे थे तब जगदानंद सिंह ने उनसे मुलाकात की थी. चर्चा थी कि नाराज चल रहे जगदानंद सिंह लालू यादव को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. लेकिन लालू यादव से मुलाकात के बाद सब ठीक हो गया. जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. लेकिन जो हालात बिहार में हैं उससे एक बार फिर कयास लगने लगे हैं कि जगदानंद सिंह क्या अभी भी नाराज हैं?

सुधाकर सिंह को मिलेगा 'अभयदान': अभी तक जगदानंद सिंह के बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को आरजेडी ने पार्टी से बाहर नहीं निकाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव से मुलाकात के बाद सुधाकर पर चल रहे पार्टी के सख्त रवैये पर नरमी का असर दिखने लगेगा. क्योंकि, लालू यादव के पास आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा वाली रिपोर्ट भी पहुंच गई है, ये वही रिपोर्ट है जिसके नोटिस के जवाब में उन्होंने पार्टी प्रमुख को दिया था. सुधाकर सिंह लगातार अपने बयानबाजियों से महागठबंधन सरकार पर संकट खड़े कर रहे हैं.


लालू की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली मुलाकात: बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगभग 3 महीने तक सिंगापुर में रहने के बाद गत 11 फरवरी को दिल्ली लौटे थे. लंबे अरसे के बाद लालू गत 25 फरवरी को महागठबंधन की तरफ से पूर्णिया में आयोजित रैली में वर्चुअल तरीके से शामिल भी हुए थे. उन्होंने रैली को संबोधित भी किया था. दिल्ली से लालू प्रसाद अब पटना कब आएंगे फिलहाल इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

पटना: बिहार में चल रहे बजट सत्र के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अंदर क्या चर्चा हुई इसपर अभी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- RJD MLA Sudhakar Singh : विधायक सुधाकर सिंह ने दिया आरजेडी के नोटिस का जवाब, लालू करेंगे फैसला


दिल्ली में लालू से मिले जगदानंद सिंह: पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो से सोमवार को मुलाकात की. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वापस अपने देश लौटे लालू प्रसाद से जगदानंद सिंह की यह पहली मुलाकात है. ज्ञात हो कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी राज्यसभा सांसद बेटी डॉक्टर मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

क्या अब भी नाराज हैं जगदाबाबू?: बता दें कि नवंबर में जब लालू दिल्ली से सिंगापुर जा रहे थे तब जगदानंद सिंह ने उनसे मुलाकात की थी. चर्चा थी कि नाराज चल रहे जगदानंद सिंह लालू यादव को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. लेकिन लालू यादव से मुलाकात के बाद सब ठीक हो गया. जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. लेकिन जो हालात बिहार में हैं उससे एक बार फिर कयास लगने लगे हैं कि जगदानंद सिंह क्या अभी भी नाराज हैं?

सुधाकर सिंह को मिलेगा 'अभयदान': अभी तक जगदानंद सिंह के बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को आरजेडी ने पार्टी से बाहर नहीं निकाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव से मुलाकात के बाद सुधाकर पर चल रहे पार्टी के सख्त रवैये पर नरमी का असर दिखने लगेगा. क्योंकि, लालू यादव के पास आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा वाली रिपोर्ट भी पहुंच गई है, ये वही रिपोर्ट है जिसके नोटिस के जवाब में उन्होंने पार्टी प्रमुख को दिया था. सुधाकर सिंह लगातार अपने बयानबाजियों से महागठबंधन सरकार पर संकट खड़े कर रहे हैं.


लालू की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली मुलाकात: बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगभग 3 महीने तक सिंगापुर में रहने के बाद गत 11 फरवरी को दिल्ली लौटे थे. लंबे अरसे के बाद लालू गत 25 फरवरी को महागठबंधन की तरफ से पूर्णिया में आयोजित रैली में वर्चुअल तरीके से शामिल भी हुए थे. उन्होंने रैली को संबोधित भी किया था. दिल्ली से लालू प्रसाद अब पटना कब आएंगे फिलहाल इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

Last Updated : Mar 21, 2023, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.