पटनाः 77 वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व सहित कई राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. झंडोत्तोलन के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि देश की आजादी वीर शहीदों के बलिदान से मिली है, हमें उनकी यादों को हमेशा अपने दिल में रखना चाहिए.
'अमीरी और गरीबी का बहुत बड़ी खाई है': जगदानंद सिंह ने कहा कि आज के दिन हम उन वीर शहीदों को याद करते हैं, जिसके कारण हमारा देश स्वतंत्र हुआ था साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी देश में अमीरी और गरीबी का बहुत बड़ी खाई है. राष्ट्रीय जनता दल लगातार इसको लेकर चिंतित रहता है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए और इसको लेकर उनका प्रयास लगातार जारी है. हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी ऐसे आवाजों को लगातार बुलंद करते रहते हैं.
"वर्तमान में जो केंद्र सरकार है वह पूंजीपतियों की सरकार है, उन्हें देश में दिख नहीं रहा है कि क्या हो रहा है वह अपनी मनमानी कर रहे हैं. यही कारण है कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है और उसकी चिंता सरकार को नहीं है. देश में संविधान खतरे में है और नरेंद्र मोदी की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है"- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
'देश में विपक्षी दल एकजुट हैं': राष्ट्रीय जनता दल इन सब पहलुओं पर लगातार विचार कर रही है. देश में विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और ऐसी सरकार को हम लोग अगले चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे. इसको लेकर लगातार प्रयास भी पूरे देश में जारी है और जनता भी चाहती है कि ऐसी सरकार देश में नहीं रहे, जो जनहित के कार्यों को नहीं करती है.