पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का आज जदयू में विलय हो गया. रालोसपा का जदयू में विलय होने से पहले आरजेडी ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
यह भी देखें- RLSP का JDU में विलय तय! रविवार की बैठक में ऐलान संभव
आरजेडी का हमला
जदयू से अलग होकर नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का गठन किया था. लेकिन अपनी राजनीतिक वजूद समाप्त होते पर अब वह गिरगिट की तरह रंग बदलने लगे हैं. पहले नीतीश कुमार की नीति बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर उपेंद्र कुशवाहा लगातार आवाज उठा रहे थे. आज खुद ही नीतीश कुमार की नीतियों पर चलने को विवश हो गए हैं.- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में विलय से पहले उनके पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा के साथ 3 दर्जन से अधिक नेता पार्टी छोड़ राजद में शामिल हो गए हैं. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के मात्र एक पदाधिकारी के रूप में बचे हैं. जो आज किसी भी समय जदयू में शामिल हो सकते हैं.